नई दिल्ली: तुर्की राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने कहा है कि उनकी सैना के द्वारा सीरिया में चलाया जारहा सैन्य अभियान आफ़रीन नामी शहर के पूर्वी भाग को क़ब्ज़े में लेने के बाद पूरा हो जायेगा,आज शाम तक तुर्क सेना उस क्षेत्र को अपने क़ब्ज़े में ले लेगी,इस बारे में मीडिया को जानकारी राष्ट्रपति के प्रेस प्रवक्ता ने दी है,जिसके बाद तुर्की और उसके सहयोगी देशों में खुशियाँ मनाई जारही हैं।
LIVE — President Erdoğan: I hope Afrin town center will have fallen by this evening. We are showing utmost care and sensitivity, civilians are being lead out through a special corridorhttps://t.co/KU7X4PaDXe pic.twitter.com/hfJf3w2sjJ
— DAILY SABAH (@DailySabah) March 14, 2018
राष्ट्रपति एर्दोगान ने मीडिया के सामने कहा था मुझे उम्मीद है कि शाम तक सीरिया के आफ़रीन में शाँति स्थापित हो जाएगी,और उस पर तुर्की का क़ब्ज़ा हो जाएगा,इससे पहले एर्दोगान ने राष्ट्रपति भवन में कहा था कि तुर्की फ़ौज और उसके सहयोगियों का आज शाम तक आफ़रीन में क़ब्ज़ा हो जाएगा।
Turkish shelling on Kurdish #Afrin intensifies, kills 7 @AP @bostonherald https://t.co/2D6zCDgsFl pic.twitter.com/xHRffFVbFy
— Mutlu Civiroglu (@mutludc) March 15, 2018
LIVE — Kalın: Turkey has no intention of handing Syria's Afrin to the Assad regime after #OperationOliveBranch is completed
— DAILY SABAH (@DailySabah) March 15, 2018
एर्दोगान के इस दावे को सीरियाई कुर्दों ठुकरा दिया था और उन्होंने कहा था कि एर्दोगान दिन में सपने देख रहे हैं। तुर्की सैना और उसके सहयोगी जैश-अल-हर के जंगजूं 20 जनवरी से सीरियाई कुर्द मलेशिया पीपल प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाई पी जी) के खिलाफ शाख़-ए-जैतून के नाम से जंगी ऑपरेशन कर रहे हैं।
LATEST — At least 3,524 terrorists have been “neutralized” in #OperationOliveBranch in Syria’s Afrin, Turkish military says https://t.co/3UVZdyUmGz
— DAILY SABAH (@DailySabah) March 15, 2018
इस कार्यवाही में तुर्की सेना के थल सेना के दस्तों के अलावा तुर्क नेवी भी हिस्सा ले रही है सीरियाई सेना और उसके इत्तिहादि मशरिक और मगरिब की जानिब से आफरीन के मुकम्मल क़ब्ज़े के लिए पेश कदमी कर रहे हैं। तुर्की सदर ने अपनी तकरीर में कहा है कि मशरिक़ की जानिब से दहशतगर्द आफरीन में दाखिल होने और वहां से बाहर निकलने के लिए जो रास्ता इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें आज या कल बंद कर दिया जाएगा।
LIVE — President Erdoğan: 3,486 terrorists have been "neutralized" since start of #OperationOliveBranch in Syria's Afrinhttps://t.co/KU7X4PaDXe pic.twitter.com/WJB3QXQcPn
— DAILY SABAH (@DailySabah) March 14, 2018
वह क़ब्ल-ए-अज़ी के बाद कुर्द मलेशिया के ज़ेरे क़ब्ज़ा दूसरे शहरों में कार्रवाई की चेतावनी दे चुके हैं। उनका कहना है कि हम मंबिज को पाक करेंगे और फिर इस तरह दरिया-ए-फरात के मशरिकी किनारा किनारे को इराक के सरहद तक कुर्द जंगजू से पाक करेंगे। वो सरहद पार शुमाली इराक में कुर्दिस्तान वर्कर पार्टी (PKK) के जंगजूं के खिलाफ कार्रवाई का भी इशारा कर चुके हैं।
UPDATE — Turkish soldiers, Free Syrian Army fighters liberate 4 more villages from YPG/PKK terrorists in northwestern Syria's Afrin, bringing the total number of villages cleared on Wednesday to 12https://t.co/KU7X4PaDXe pic.twitter.com/EmQnhA28Hg
— DAILY SABAH (@DailySabah) March 14, 2018
बाज़ ताजियाकारों का कहना है कि तुर्की फौज और उसके इत्तिहादि शामी बागियों ने आफरीन मे कुर्द मलेशिया के खिलाफ अब तक कार्रवाई में बहुत सुस्त रफ्तार से पेशकदमी की है लेकिन सदर तय्यब एर्दोगान ने इस सुस्त रफ्तार पेशकदमी का दिफ़ाअ करते हुए उसका ये जवाज़ बयान करते हैं कि तुर्क फौजियों और आम शाहरियों के जिंदगियों को गैर जरूरी तौर पर दांव पर नहीं लगाया गया है।
तुर्की (वाई पी जी) को एक दहशतगर्द ग्रुप करार देता है और उसका कहना है कि ये कुर्द ग्रुप तुर्की के जुनूब मशरिकी इलाकों में मसला बगावत करने वाले ग्रुप कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) के इत्तिहादि है और दरअसल यह दोनों तंजीमें एक ही हैं। तुर्की और उसके मशरिकी इत्तिहादियों ने (PKK) को दहशतगर्द करार दे रखा है लेकिन (वाई पी जी) मलेशिया शाम में अमेरिका की कयादत में इत्तिहाद के साथ मिलकर “दाइश” के खिलाफ जंग में शरीक रही हैं और अमेरिका इसका अपना इत्तिहादि करार देता है अमेरिका और यूरोपीय लीडर तुर्की से यह मुतालबा कर चुके हैं कि वह खुद मलेशिया के खिलाफ कार्रवाई में ज़ब्त व तहम्मुल का मुज़ाहिरा करें।