खेल

Video:दुनिया के सबसे महँगे फुटबॉलर पोगबा ने किया उमराह-वीडीयो बनाकर दिया ख़ास सन्देश

नई दिल्ली: पवित्र शहर मक्का और मदीना जाना और अल्लाह के घर बैतूल अल्लाह को देखने की हर मुसलमान की ज़िन्दगी में सबसे बड़ी तमन्ना होती है,इसी लिये बैतूल अल्लाह के लिये हर किसी का दिल तड़पता है,अल्लाह जिसको भी मौक़ा देता है वो बैतूल अल्लाह पहुंचकर उमराह या हज अदा करता है।

हज या उमराह करने का ताल्लुक पैसों से नही होता है बल्कि अल्लाह जिसको चाहते हैं वो ही वहां पहुँच पाता है ,जिसके नसीब में होता है वो ही ज़ियारत कर पाता है और वो बड़ा ही खुशनसीब होता है।

आजकल सोशल मीडिया पर हरम मक्की में खड़े होकर वीडियो बना रहे और दुनिया को सन्देश देरहे फ्रांसीसी फुटबॉलर की वीडियो वायरल होरही है,विश्व के सबसे महंगे फुटबॉलर फ्रांसीसी मिडफील्डर पॉल पोग्बा इन दिनों उमराह करने के लिये सऊदी अरब में हैं जहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर आक़्क़ वीडियो पोस्ट किया है, वह अगले महीने विश्व कप के लिए अपनी फ्रेंच टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

25 वर्षीय मैनचेस्टर यूनाइटेड स्टार ने पवित्र शहर मक्का से एक इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि केवल वह व्यक्ति ही यहां आता है वह महसूस कर सकता है। यह एक सुंदर जगह है – सुंदर, सुंदर, सुंदर और मैं महसूस कर रहा हूं जिसको मैं आपको भी समझा नहीं सकता। पोग्बा खुद पवित्र काबा के सामने खड़े हुए और वीडियो बनाया।

रमजान के पवित्र महीने में उमराह करने मक्का पहुंचे हैं। वो एहराम पहने हुए दिख रहे हैं. पोग्वा ने उमराह किया और तरावीह भी पढीं, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

A post shared by Paul Labile Pogba (@paulpogba) on

फ्रांस की विश्व कप टीम के प्रमुख सदस्य पोग्बा ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान पिछले साल भी यहां की यात्रा की थी। उन्होंने पिछले हफ्ते बीबीसी को बताया था कि उनकी टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगी। फ्रांसीसी टीम 1998 में विश्व कप विजेता बनी और 2006 में फाइनल में आई थी।