नई दिल्ली: पड़ोसी देश पकिस्तान में चुनाव के परिणामों से साबित होगया जा की इस बार पूर्व क्रिकेटर और टीम कप्तान इमरान खान प्रधानमंत्री बनेंगे, जो पिछले 22 सालों से राजनीतिक जीवन मे संघर्ष करते हुए आरहे थे,दुनियाभर को इमरान से उम्मीद है कि अब पाकिस्तान में शाँति स्थापित होगी।
PTI Chairman Imran Khan delivering historic speech https://t.co/jYa9CjUVO0
— ARY NEWS (@ARYNEWSOFFICIAL) July 26, 2018
चुनाव में ऐतिहासिक कामयाबी के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान को सम्बोधित करते हुए लगभग दस वादे किये जिसके बाद दुनिया मे बड़ी वाहवाही लूटी है।
1. भ्रष्टाचार दूर करना : इमरान खान ने कहा कि मेरा सबसे पहला काम मुल्क की तरक्की करना है और देश से भ्रष्टाचार को दूर करना है। मेरी प्राथमिकताओं में स्वास्थ, बेरोजगारी और गरीबी दूर करना है।
2. भारतीय मीडिया ने बनाया ‘विलेन‘ : इमरान खान ने कहा कि चुनाव के दौरान भारतीय मीडिया ने उन्हें इस तरह से पेश किया, जैसे वे किसी फिल्म के खलनायक हों।
As far as India is concerned; I was disappointed with how Indian media portrayed me in the past few weeks. As a villain. I am that Pakistani who has travelled through India because of my cricket. @ImranKhanPTI#PrimeMinisterImranKhan
— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018
4. बातचीत से सुलझाया जाए कश्मीर का हल : इमरान खान ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि सेना के हस्तक्षेप से कश्मीर के लोग बीते 30 सालों से बहुत तकलीफ में हैं। कश्मीर के मुद्दे पर हम भारत से बातचीत करने को तैयार हैं। अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे।
If India comes and takes one step towards us, we will take two steps toward them. Right now it is one sided where India is constantly just blaming us. @ImranKhanPTI #PrimeMinisterImranKhan
— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018
5. चीन से लेंगे सीख : इमरान खान ने अपने भाषण में चीन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चीन ने जिस तरह पिछले 30 सालों में 70 करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, उसी से सीख लेकर पाकिस्तान अपना काम करेगा।
The second thing we can learn from China is how they curbed corruption and set the example that corruption does not pay. @ImranKhanPTI #PrimeMinisterImranKhan
— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018
6. टैक्स के पैसे का होगा सही उपयोग
इमरान ने अपने भाषण में कहा कि अब पाकिस्तान में पाकिस्तान के राजनेता पैसा अपने ऊपर खर्च करते हैं। लोग इसीलिए टैक्स देने से कतराते हैं क्योंकि उनके पैसों का दुरुपयोग होता है, इसीलिए वे टैक्स नहीं देते। मैं जनता के टैक्स के पैसे की हिफाजत मैं करूंगा।
The way these rulers spend money on themselves; how would the awaam trust them with their tax. So InshAllah I pledge to you I will protect the tax money of the awaam. @ImranKhanPTI #PrimeMinisterImranKhan
— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018
7. प्रधानमंत्री और गवर्नर हाउस का होगा जनता के लिए उपयोग :
इमरान खान ने कहा कि वे प्रधानमंत्री बनने के बाद आलीशान प्रधानमंत्री हाउस में नहीं रहेंगे। इसका उपयोग जनता की भलाई के लिए किया जाएगा। गवर्नर हाउस को भी अब होटलों में बदलकर उनसे होने वाली आय को गरीबों के विकास पर खर्च किया जाएगा।
We will convert governor houses into public spaces that are able to collect revenue. All the lavish treats that previous rulers have enjoyed at the sake of awaams money, this will all change. @ImranKhanPTI #PrimeMinisterImranKhan
— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018
8. निवेश के लिए माहौल बनाऊंगा :
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की तरक्की के लिए अब देश में ऐसा माहौल बनेगा, जिससे यहां निवेश हो। इससे यहां के लोगों को नौकरियां मिलेंगी और देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
We have to work with our businesses, facilitate them so they are able to facilitate jobs. So my second pledge is to collect and reform taxes. @ImranKhanPTI #PrimeMinisterImranKhan
— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018
9. किसान और मजदूरों के लिए काम :
अपने भाषण में इमरान खान ने कहा कि किसानों और मजदूरों को उनकी मेहनत का पैसा नहीं मिलता। मैं देश के किसानों और मजदूरों को उनका पूरा हक दिलवाऊंगा।
10. बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार : इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में ढाई करोड़ बच्चे स्कूल से बाहर हैं। 45 प्रतिशत बच्चों का सही विकास नहीं। एक मुल्क की पहचान उससे नहीं होती है कि उसके अमीर कैसे रहते हैं, बल्कि उसकी असली पहचान गरीब और कमजोर तबका के रहन-सहन से होती है। हमारे देश के बच्चे गंदा पानी पीने से मरते हैं। हमें बच्चों के विकास के लिए काम करेंगे।
We will focus on education and vocational skills to empower our youth. Our focus will be on human development. – @ImranKhanPTI
,#PrimeMinisterImranKhan— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018