नई दिल्ली: पाकिस्तान का नाम लेना क़रीब क़रीब अपराध बन चुका है,इस नाम को सुनते ही लोगों के कान खड़े हो जाते हैं ,और नाम लेने वाले कि तरफ़ एक अजीब सी नज़रों से देखते हैं,ऐसे हालात दोनों देशों के बीच तनाव के कारण से हैं,राजनीतिक गर्माहट से दोनों पड़ोसी देश एक दूसरे के जानी दुश्मन बन हुए हैं।
लेकिन इन दोनों देशों में जितनी राजनीतिक दूरियाँ और मजबूरियाँ हैं उतना ही ज्यादा आपसी प्रेम आम नागरिकों में देखने को मिलता है,भारत पाकिस्तान का जब मैच होता है तो समझो कोई युद्ध होरहा है,लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस मे एक दूसरे का बहुत ज़्यादा आदर सम्मान करते हैं।
आइये बात करते हैं दोनों देशों के खिलाड़ियों के आपसी सम्बन्धों के बारे में
जब विराट ने दिया अपना बल्ला
ये वो लम्हा था जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपना बल्ला मोहम्मद आमिर को तोहफे में दिया था। ये तब की बात है जब पाकिस्तान की टीम भारत टी 20 विश्व कप खेलने भारत पहुंची थी और कोलकाता में दोनों टीम आमने सामने हुई थी।
आमिर का पसंदीदा खिलाड़ी विराट ये वो मौका था जब टि्वटर पर हाल ही में मोहम्मद आमिर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक प्रशंसक ने जब उनसे पूछा कि आपका पसंदीदा खिलाड़ी और कप्तान कौन हैं। तो उन्होंने खुलकर विराट कोहली का नाम लिया था।
सहवाग का शानदार मैसेज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जब लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की अंग्रेजी पर हंस रहे थे। तब सहवाग ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि सरफराज खान का काम क्रिकेट खेलना है, अंग्रेजी बोलना नहीं। वो अपना काम ठीक से कर रहे हैं, तब ही पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई है।
क्रिकेट विडीयो का यह गिफ्ट कर्णाटका चुनाव के लिए : भाजपा की तरह सारी चीज़ों को हिंदू-मुसलमान के नज़रिए से देखने के बजाय यह वीडियो शेर कर रहे है, जिसमे नफरत की नहीं, भारत और पाकिस्तान के खिलाडीयो की दोस्ती की बातें है। नफरत नहीं, महोब्बत फैलाईएhttps://t.co/c3FAP3N51B
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) May 9, 2018
संजय मांजरेकर का सलाम
हाल ही में मिस्बाह उल हक और यूनुस खान ने एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। तब पूरी दुनिया से क्रिकेट के चाहने वालों ने उन्हें सलाम किया। तब भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी उनके संन्यास पर उन्हें सलाम किया था।
सरफराज के बेटे संग धौनी
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एमएस धौनी की एक तस्वीर काफी सुखियों में रही। ये तस्वीर थी एमएस धौनी की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बेटे अब्दुल्ला संग। दोनों देशों की ओर से ही इस तस्वीर को बेहद पसंद किया गया।
युवराज और कोहली का कमाल
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही जब पाकिस्तान विश्व विजेता बन गया। तब पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली के दो बेटे अपने पसंदीदा क्रिकेटरों से मिले। ये थे युवराज सिंह और विराट कोहली। दोनों ही बच्चों की तस्वीरें युवराज और कोहली संग टि्वटर पर अपलोड करके अजहर ने उन्हें धन्यवाद दिया था।