नई दिल्ली: दुनियाभर में पर्दे के कारण मीडिया मुसलमानों को बदनाम करती हुई नज़र आती है और मुसलमानों पर निशाना साधती है ,लेकिन उसे जवाब किसी न किसी मुस्लिम महिला के द्वारा मिल जाता है जो अपने पर्दे के बावजूद तरक़्क़ी करती है और आगे बढ़ जाती है और दुनिया खड़ी हुई देखती रह जाती है।
ग्लेमर की दुनिया को अब तक ये समझा जाता था कि यहां नँगापन ही चल सकता है लेकिन कुछ मुस्लिम मॉडल ने पर्दे के साथ रैम्प पर उतरकर दिखाया है कि इस तरह भी दुनिया में मॉडलिंग हो सकती है,नँगापन खूबसूरती का नाम नही है बल्कि खूबसूरत अंदाज़ को पेश करना खूबसूरती है।
The latest VOADEEWA DAILY! https://t.co/uPUH3LjUZR #balochistan #israeli
— VOA DEEWA (@voadeewa) May 6, 2018
दुनियाभर में मशहूर मुस्लिम मॉडल मारिया इदरीसी ने कहा है कि हिजाब पहनने की वजह से ब्यूटी कॉन्टेस्ट से उनका पत्ता कट गया। मारिया इदिरसी ने बतलाया कि सौंदर्य प्रतियोगिता में जिस ब्रैंड के लिए वो उतरती हैं, उसने कहा कि आपके हिजाब पहनने की वजह से लोग उनके प्रोडक्ट को नहीं खरीदेंगे।
उन्होंने बताया कि आयोजकों की ऐसी बात सुनकर मैं चकित रह गई थी। पहली बार मिस इंग्लैंड 2018 ब्यूटी प्रतियोगिता में मुस्लिम मॉडल मारिया ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में मारिया ने हिजाब पहनी थी। मारिया ने कहा कि आयोजकों ने कहा कि यदि आप हिजाब पहनेंगी तो हमारी सेल ख़त्म हो जाएगी। इसलिए उनको इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोका गया।
Muslim model loses job because of her hijab https://t.co/FzrtDmPBB2
— Daily Times (@dailytimespak) May 4, 2018
मारिया मिस बर्घिंगम 2018 में रनर-अप रह चुकी हैं जिसमें उन्होंने बिकनी पहनने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि वे अपनी संस्कृति के खिलाफ नहीं जाएँगी। मारिया बिकनी के बजाय बुर्किनी में रैंप पर उतरीं थीं। 20 साल की मारिया साइकोलॉजी की छात्रा हैं।