देश

Video:फरियाद लेकर आई बूढ़ी महिला को ओवैसी के विधायक ने अपनी कुर्सी पर बिठाया-वीडियो हुई वायरल

नई दिल्ली: औरंगाबाद सेंट्रल से ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक इम्तियाज़ जलील का एक वीडीयो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होरहा है जिसमें उनके ऑफिस में महिला फरियादियों की भीड़ लगी हुई है वो सबकी बातें सुन रहे हैं कि ऑफिस में भीड़ के पीछे खड़ी एक बूढ़ी महिला पर उनकी नज़र पड़ती है जिसको बुलाकर विधायक अपनी कुर्सी पर बिठाते हैं।

बूढ़ी महिला इस सम्मान को पाकर विधायक इम्तियाज़ जलील को दुआएँ देते हुए उनको आशीर्वाद देते हुए नज़र आरही हैं,इम्तियाज़ जलील बिल्कुल सीधे साधे स्वभाव के आदमी हैं,आम जनता उन तक आसानी से पहुँच जाती है और अपनी जरूरत उनके सामने रख देती है।

असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी को महारष्ट्रा विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर कामयाबी मिली थी,मुंबई भायखला सीट से ऐडवोकेट वारिस पठान और औरँगाबद सेंट्रल से इम्तियाज़ जलील विधायक हैं,मजलिस महाराष्ट्रा के कई महानगरों में कोर्पोरेटर्स हैं जो बगैर किसी भेदभाव के जनता की सेवा में लगे हुए हैं।

बूढ़ी महिला को सम्मान देते हुए विधायक का वीडियो वायरल होने पर उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के वरिष्ठ नेता पूर्व पश्चिमी अध्यक्ष मुफ़्ती ओसामा इदरीस नदवी ने कहा कि इम्तियाज़ जलील एक पढ़े लिखे क़ाबिल दीनदार घराने से ताल्लुक रखने वाले इंसान हैं,उनके वालिद एक आलिम दीन हैं इस लिये उन्हें बुजुर्गों और महिलाओं के एहतराम का मालूम है।और जो काम विधायक इम्तियाज़ जलील ने किया है वो मजलिस की पहचान है जिसकी वजह से देशभर में मजलिस की मक़्बूलियत में इज़ाफ़ा होरहा है।