नई दिल्ली: पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने और पाकिस्तान के जनरल को गले मिलने के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने बड़ा ऐलान किया है।
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ जहां बिहार के मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया है, वहीं आगरा में राष्ट्रीय बजरंग दल के एक नेता ने सिद्धू का सिर लाने वाले को पांच लाख रुपया देने की घोषणा की है।
वीडियो हुआ वायरल
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय जाट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजय जाट द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान में इमरान खां के शपथ ग्रहण समारोह में जाने पर आक्रोश जताया है। संजय जाट ने कहा कि देशद्रोह करने वालों का सिर लेकर आने वालों को वो पांच लाख रुपये का चेक देंगे। इस वीडियो में संजय जाट पांच लाख का चेक दिखाते हुए सिद्धू का सिर काटकर लाने वाले को ईमान देने की घोषणा कर रहे हैं।
ये बोले संजय जाट
संजय जाट ने इस वीडियो में कहा कि जिस तरह से नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान में जाकर हमारे वीर सैनिकों की खून की प्यासी सरकार का साथ दिया है। वहां पाकिस्तानी सेना के जनरल के गले लगकर मिले हैं उससे उन्होंने करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात किया है।
संजय जाट ने नवजोत सिंह सिद्धू को ललकारते हुए कहा है कि सिद्धू गुरु गोविंद सिंह जी के बयान को भूल गए कि समुदाय विशेष के लोग किसी के सगे नहीं हो सकते। फिर कैसे उन लोगों से गले आप मिल लिये।