विशेष

Video:बिरयानी की दावत पर घर पहुँचे विराट कोहली से गले लगकर भावुक हुए सिराज ने देखिए क्या कहा ?

IPL 2018 के 11 वे संस्करण अपने पूरे शबाब पर है रोज़ाना के मैचों में जमकर क्रिकेट प्रेमी आनंद ले रहे हैं,ऐसे ही तमाम खिलाड़ी भी पूरा मनोरंजन करते हुए नज़र आरहे हैं,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान और क्रिकेट जगत के हीरो विराट कोहली ने लोगों को उस समय चोंका दिया जब वह अपने साथी खिलाड़ी के घर बिरयानी का लुत्फ लेने पहुंच गए ।

मोहम्मद सिराज एक उभरते हुए क्रिकेटर हैं जिन्होंने बड़े संघर्ष करके गरीबी से लड़कर क्रिकेट दुनिया मे नाम कमाया है,सिराज एक गरीब फ़ैमली से ताल्लुक रखते थे,सिराज के पिता परिवार का पेट पालने के लिये ऑटो रिक्शा चलाया करते थे,ऐसे कठिन समय से गुज़र कर सिराज आईपीएल में खेलने पहुंचे और भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं।

इंडियन प्रीमयिर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने कप्तान विराट कोहली के साथ एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है। दरअसल, 7 मई को बैंगलोर का मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ था, इसलिए आरसीबी की टीम इस हफ्ते हैदराबाद में थी। इस दौरान पूरी टीम ने सिराज के घर जाकर डिनर किया था। सिराज ने इसी डिनर को लेकर कोहली को धन्यवाद करते हुए उन्हें भइया से संबोधित किया।

https://www.instagram.com/p/Bihm2gBDwTA/

आरसीबी के इस तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में दो तस्वीर शेयर की। एक तस्वीर में उनके माता-पिता के साथ पूरी आरसीबी की टीम खड़ी दिख रही है। इसके कैप्शन में सिराज ने लिखा, ‘आप सभी का स्वागत करना मेरे और मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात थी। आप सभी को धन्यवाद कि आप लोग अपने बिजी शैड्यूल से वक्त निकालकर मेरे घर आए और डिनर किया।

https://www.instagram.com/p/BieV8fHjuUJ/

यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’ इसके अलावा सिराज ने एक अन्य तस्वीर भी शेयर की। इसमें वह विराट कोहली से गले मिलते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में सिराज ने भावुक होते हुए लिखा, ‘आपका धन्यवाद विराट कोहली भइया। मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे अच्छा गिफ्ट।’ सिराज और कोहली के जो भी फैन इस तस्वीर को देख रहे हैं, इसकी तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि 7 मई को बैंगलोर का मैच हैदराबाद के साथ था। इस मैच में हैदराबाद ने 5 रनों से जीत हासिल की। भले ही आरसीबी यह मैच नहीं जीत सकी, लेकिन मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इसमें काफी अच्छा रहा। उन्होंने 4 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 25 रन दिए और 3 विकेट भी चटकाए। सिराज के अलावा टिम साउदी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

उन्होंने भी चार ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 30 रन दिए और 3 विकेट भी चटकाए। वहीं विराट कोहली ने भी इसमें अच्छा प्रदर्श करते हुए 39 रन बनाए और दो रनआउट भी लिए। हालांकि, वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके। लेकिन अपने प्रयासों से वह फैंस के दिल जरूर जीतते दिखे।