चुनाव

Video:बिहार उपचुनाव में BJP की हार से बौखलाहट का शिकार हुए गिरिराज ने कहा अररिया आतंकवदियों गढ़ बनेगा

नई दिल्‍ली : बिहार उपचुनाव में अररिया लोकसभा सीटपर आरजेडी से मिली हार पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने गुरुवार (15 मार्च) को कहा कि ‘अररिया अब आतंकवादियों का गढ़ बनेगा.’

अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं- सिंह
उन्‍होंने कहा कि ‘अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है. यह केवल नेपाल और बंगाल से जुड़ा नहीं है. एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्‍होंने जन्‍म दिया है.’ गिरिराज ने आगेे कहा, ‘यह सिर्फ बिहार के लिए खतरा नहीं है, बल्कि देश के लिए खतरा होगा. अररिया अब आतंकवादियों का गढ़ बनेगा.’

उल्‍लेखनीय है कि बिहार की लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट राजद की झोली में गई हैं, जबकि भभुआ से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की. अररिया से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह को 61788 मतों से पराजित किया. सरफराज को 509334 मत प्राप्त हुए और प्रदीप सिंह ने 447546 मत हासिल किए