नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में पुलिस को जो चेहरा देखने को मिला है उससे पुलिस की किरकिरी होरही है,आम से लेकर खास तक हर आदमी इस वीडीयो को देखने के बाद कड़े शब्दों में आलोचना कर रहा है,देश की बड़ी हस्तियों ने वीडीयो को अपने ट्वीटर पर शेयर किया है।
मेरठ पुलिस का ये अपराध सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दो दिन पहले नर्सिंग छात्र-छात्रा को पकड़कर थाने लाने के दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्रा को जीप में बैठाकर जमकर पीटा। दो पुलिसकर्मियों ने छात्रा से गंदी बात करते हुए अभद्र और धार्मिक टिप्पणी की। मामला तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने महिला कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
Meerut: Three police personnel including a woman constable suspended after a video of them abusing and slapping a woman for being friends with a Muslim man, went viral pic.twitter.com/ypqO5dxFbK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2018
दो दिन पहले मेडिकल कालेज की नर्सिंग छात्रा अपने सहपाठी छात्र के साथ जागृति विहार में उसके कमरे पर गई थी। दोनों वहां पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान विहिप कार्यकर्ता मोहल्ले में पहुंच गए और छात्र-छात्रा को पकड़ लिया। आरोप लगाया कि दोनों यहां अश्लीलता कर रहे हैं। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। यूपी 100 की गाड़ी में छात्रा को थाने लाया जा रहा था। इसी दौरान यूपी 100 के दो कांस्टेबल और मेडिकल थाने में तैनात महिला कांस्टेबल ने छात्रा से अभद्रता की। यूपी 100 के चालक ने इसकी वीडियो बनाई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला कांस्टेबल छात्रा से मारपीट कर रही है। पुलिस कांस्टेबल लगातार युवती से ‘गंदी बात’ कर रहे हैं। अश्लीलता की जा रही है और धार्मिक टिप्पणी की गई। बार बार युवती को सबक सिखाने की बात कही जा रही है। युवती की पहचान उजागर करते हुए पुलिस ने ही उसके मुंह पर बंधा कपड़ा भी उतरवा दिया।
छात्रा के साथ मारपीट के वायरल हो रहे वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि एक कांस्टेबल लड़की से कहा रहा है कि ‘इतने हिंदू हैं, इसके बावजूद भी तुम मुस्लिम के साथ अफेयर रखे हुए हो।’ इसके बाद वह सिपाही लड़की को गाली देता है और लड़की के बगल में बैठी महिला कांस्टेबल लड़की को पीटना शुरू कर देती है।
मंगलवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद यूपी पुलिस की फजीहत हो गई। जिस खाकी के कंधे पर महिला अपराध रोकने की जिम्मेदारी है, उसी ने इतनी बड़ी वारदात कर दी।
With reference to a video by staff of PRV 561 in PS Medical Meerut, HC Salek Chand, Const Neetu Singh, lady Const Priyanka have been suspended. A report regarding the HG Sainserpal has been sent to District Commandant Home Guard. Such behaviour shall never be tolerated. https://t.co/fZ7NxCwLy1
— UP POLICE (@Uppolice) September 25, 2018
पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर आक्रोश फूट पड़ा। मामला लखनऊ तक गूंज गया। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने जांच बैठा दी। तीन घंटे में सीओ सिविल लाइन रामअर्ज की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने कांस्टेबल प्रियंका सिंह (मेडिकल थाना), यूपी 100 में तैनात हेड कांस्टेबल सलेख चंद और नीटू सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं कार में बैठे होमगार्ड सहेंसरपाल के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को सेवा समाप्ति की रिपोर्ट भेजी गई है।
Dial100 में छात्रा के साथ हुए प्रकरण के संबंध मे संबंधित पुलिसकर्मीयो को सस्पेंड किया गया है व होमगार्ड के खिलाफ संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु रिर्पोट भेजी गयी है। इस प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा दी गयी बाईट #UPPolice @Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/uuWWrh1TLo
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) September 25, 2018
मेरठ सिटी एसपी रणविजय सिंह ने बताया, ‘दो दिन पहले नर्सिंग छात्र-छात्रा को विहिप कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने अभद्रता और मारपीट की। जांच रिपोर्ट के आधार पर महिला कांस्टेबल समेत तीन को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच अभी जारी है और रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी जाएगी।’
पुलिस ने बनाई वीडियो और कर दी वायरल
पुलिसकर्मियों ने ये वीडियो बनाई। वीडियो बनाते हुए पुलिसकर्मी दिखाई भी दे रहा है। वीडियो में जान बूझकर पीड़िता की पहचान को उजागर किया गया। उसके चेहरे से कपड़ा हटाया गया और इसके बाद ये वीडियो वायरल कर अपराध किया गया।
इस वीडियो को कुछ लोगों ने डीजीपी समेत मुख्यमंत्री को भी ट्विट कर दिया। इसके बाद तो पुलिस के खिलाफ जैसे मोर्चा खुल गया। सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई लोगों की वीडियो को हजारों लोगों ने रि-ट्विट किया और कमेंट किए। डीजीपी कार्यालय से भी घटना को लेकर संज्ञान लिया गया। इसके बाद सख्त एक्शन लिया गया।