नई दिल्ली: 2013 दँगोँ के लिये देश विदेश में मशहूर मुज़फ़्फ़रनगर के कस्बा खतौली में बजरंग दल और ABVP की एक शोभा यात्रा में कथित तौर पर खुलेआम धारदार हथियार लहराए गए,और देखने वाले दर्शकों की तरफ इशारे भी किये गए।
रामनवमी के जुलूस पर बिहार बंगाल में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा अभी थमी नही है,जिसमें कई माँओं ने अपने लाल को खोया है,और दर्जनों दुकानों में आग लगा दी गई है,जिसके कारण पूरे देश मे सनसनी फैला हुई है।
https://youtu.be/6Sh08jWymOg
लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पुलिस के होते हुए खुलेआम हथियरों का लहराना और पुलिस के द्वारा कोई रोकथाम नही होने पर सवाल का उठना तो लाज़िमी है,बालाजी जयंती पर निकाली गई यात्रा ज़ब शाम पांच बड़े बाजार खतौली में पहुँची तो बालिग नाबालिग़ बच्चों से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली में भरेे हुए थे सबने हाथों में ABVP के भगवा झण्डे लिये हुए थे,और चलते ट्रेक्टर पर खड़े होकर एक युवा लड़का हाथ में नँगी तलवार लेकर डाँस कर रहा था,कई बार हाथ में नँगी तलवार लिये हुए युवा ब्रेक लगने पर गिरते गिरते भी बचा था।
https://youtu.be/uoC_W3fQKRE
https://youtu.be/jOKvH_neLPI
खुलेआम धारदार हथियारों के सार्वजनिक स्थान पर लहराने की क़ानून इजाजत नही देता है,लेकिन सत्ता के नशे में चूर ABVP सहित तमाम भगवा संगठन के लिये इस बात की कोई एहमियत नही है,क्योंकि सरकार उनकी तो उनका क़ानून उनका और पुलिस उनकी ये समझकर शायद इतनी बड़ी नादानी कर रहे हैं।
https://youtu.be/ZbPC-bzv0Gc
इस शोभायात्रा में डीजे पर भड़काऊ और बजरंगदल का विशेष संगीत भारत मे रहना होगा तो वन्देमातरम् कहना होगा सहित अन्य भड़काऊ गाने बजाये गए,सथानीय नागरिकों में इस प्रकार से खुलेआम धारदार हथियार का लहराने से काफ़ी रोष फैला हुआ है,और वो इसको गलत बता रहे हैं,