तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने सैमसन में आक़ पार्टी के राज्य स्तरीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हम पूरी दुनिया के साथ मज़बूत रिश्ते और मधुर सम्बन्ध बनाना चाहते हैं,और विशेष रूप से तुर्की के दोस्त देशों के साथ तो सबसे ज़्यादा करना चाहते हैं।
एर्दोगान ने कहा मुझे खुशी होगी दुनिया में तुर्की के दोस्त देशों संख्या अधिक से अधिक होजाये लेकिन मैं इस बात पर बिल्कुल भी खुश नही हूँ कि कोई हमारी नाक के नीचे बैठकर साज़िश रचे और फिर हमारी गर्दन पर छुरी रख दे,ऐसे लोगों को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
“We want to establish good relations and strong cooperation with everyone in our region and across the world” https://t.co/dJmZzV24A8 pic.twitter.com/SwB6QfGtYU
— Presidency of the Republic of Türkiye (@trpresidency) March 25, 2018
एर्दोगान ने कहा कि दुनिया मे कोई ये नही कह सकता कि हमने सीरिया के आफ़रीन में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियान में आम नागरिकों को किसी भी प्रकार का जानी माली नुक़सान पहुँचाया है,आज तुर्की पर वो यूरोप के लोग आरोप लगा रहे हैं जिनका इतिहास दुनिया मे बर्बरता और कुर्रता से भरा पड़ा,जिन्होंने अफ़्रीक़ा में इंसानियत को तड़पाया था।जबकि तुर्की का इतिहास हमेशा से मज़लूमों की मदद करना ज़रूरत मन्दों की मदद करना रहा है।
एर्दोगान ने कहा सीरिया में उनके सैन्य अभियान मक़सद सीरियाई जनता को भविष्य के फैसले करने का अधिकार देना है,एर्दोगान ने कहा कि हम बहुत जल्दी ही सीरियाई सीमाओं पर रहने वाले भाइयों बहनों की हर तरह से मदद करेंगे,और उनकी मदद करने से हमारे दिल को सुकून मिलता है,और हमारा सैन्य अभियान आतंकवादियों के सफाये तक चलता रहेगा।