देश

Video:रमज़ान उल मुबारक में अल्लाह से बाबरी मस्जिद को फिर से बनाने के लिये दुआ करें मुसलमान:असदउद्दीन ओवैसी

आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी चेन्नई में एक रोज़ा इफ्तार पार्टी के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे,जहां उनका शानदार स्वागत किया गया,कर्नाटक में शानदार राजनीतिक क़दम उठाने के बाद अब ओवैसी की निगाहें तमिलनाडू पर हैं।

रोजा इफ़्तार के कार्यक्रम में असदउद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है जिससे राजनीतिक हलचल शुरू होगई है,ओवैसी ने कहा है कि ”हम चाहते हैं कि दलित और मुसलमान के बीच संबंध अच्छे रहें. यह समझना जरूरी है कि कमजोर वर्ग का मिलना जरूरी है. हमारा मकसद हिंदू पॉलिटिक्स और जनेऊ पॉलिटिक्स को रिजेक्ट करना है. क्षेत्रीय पार्टियां ही भाईचारे को कायम रख सकती हैं।

असदउद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि शरीयत की हिफाजत के लिए बाबरी मस्जिद को फिर से बनने के लिए दुआएं करते रहिए.इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि राम मंदिर का मुद्दा जमीन के मालिकाना हक का मामला है. इसका आस्था से कोई लेना- देना नहीं है. यह न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के शासन से जुड़ा है. हर एक को सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार करना होगा. ओवैसी ने यह भी कहा था कि 2019 में होने वाले आगामी संसदीय चुनावों से पहले बाबरी मुद्दे पर फैसला नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे भारी राजनीतिकरण हो जाएगा।

ओवैसी ने यह भी कहा था कि ‘मुझे 100 फीसदी यकीन है कि 2019 के चुनावों से पहले फैसला आ जाएगा, क्योंकि बीजेपी ऐसा ही चाहती है. भगवान राम इस देश का जीवन हैं. लेकिन आस्था और भावनाएं अदालत में नहीं चलतीं. बीजेपी को राम मंदिर की चिंता नहीं करनी चाहिए. इसे निर्मोही अखाड़ा(यह जमीन के मालिकाना हक विवाद में एक पक्ष है) पर छोड़ देना चाहिए.’