जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में एक MBBS महिला डॉक्टर ने सरपंच बनकर इलाके में मिशाल पैदा की है। बता दें कि महिला डॉक्टर हरियाणा और मेवात के किसी एरिया से चुनाव लड़ना चाहती हैं। उनके मुताबिक उनका उद्देश्य प्लान्ड तरीके से क्षेत्र के विकास पर है। महिला सरपंच की पूरी फैमिली राजनीति में है और वो दादा की सीट पर सरपंच बनी हैं।
कौन है ये MBBS महिला सरपंच…
- महिला सरपंच का नाम शहनाज खान है जो कि 24 साल की हैं।
- शहनाज अपने इलाके में लड़कियों की शिक्षा पर जोर देना चाहती हैं।
- शहनाज ने 5th तक पढ़ाई गुरूग्राम के श्री राम स्कूल से की और 6th से 12th की पढ़ाई मारूति कुंज से की है।
- – उसके बाद शहनाज उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से MBBS कर रही हैं।
Shahnaaz Khan, a 24-year-old medical student, was elected a sarpanch in the #Mewat region. https://t.co/QUnTAjaypA
— Twitter Moments India (@MomentsIndia) March 13, 2018
4th ईयर में है शहनाज
- जानकारी के मुताबिक शहनाज MBBS के चौथे साल में हैं और वे अगले महीने से हॉस्पिटल में इंटर्नशिप स्टार्ट करेंगी।
- उन्होंने सरपंच के चुनाव को 195 वोटों से जीता और राजस्थान की पहली महिला MBBS डॉक्टर सरपंच बनीं।
- शहनाज के नाना पंजाब,राजस्थान और हरियाणा के केबिनेट मंत्री रहे थे और सांसद भी रहे थे।
- – शहनाज भरतपुर के कामां पंचायत की सरपंच बनीं हैं।
इसलिए चुना राजनीति का रास्ता
- शहनाज ने बताया कि जहां से उनके दादा 55 साल तक सरपंच थे वहीं से वहीं से वे चुनाव जीती हैं।
- शहनाज के दादा को फर्जी सर्टिफिकेट इश्यू करने का आरोप था जिस कारण सरपंच चुनाव रद्द कर दिया गया था।
- फिर शहनाज के दादा के बाद उस सीट को लेकर घर में बात शुरू हो गई थी कि कौन चुनाव लड़ेगा इस बात पर काफी देर बाद फैसला हुआ कि शहनाज ही इस सीट पर सरपंच का चुनाव लड़ेंगी।
- जानकारी के मुताबिक शहनाज की पूरी फैमिली राजनीति में ही है पिता गांव के प्रधान, मां विधायक,संसदीय सचिव भी रह चुकी हैं।