देश

Video:राजस्थान हत्याकांड पर दलित नेता जिग्नेश मेवानी को आया गुस्सा,प्रधानमंत्री मोदी को लिया आड़े हाथों

देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है,आए दिन कहीं ना कहीं किसी निर्दोष को कभी गाय के नाम पर तो कभी बच्चा चोरी के नाम पर हत्यारी भीड़ अपना शिकार बना रही है और ऐसी घटनाएं निरन्तर हो रही है जिस पर मौजूदा सरकार या तो लगाम लगा नहीं पा रही या लगाना नहीं चाहती है।

थोड़े दिन पहले कर्नाटक में गूगल इंजिनियर मोहम्मद आजम की भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी क्यों को वह एक बच्चे को चॉकलेट दे रहे थे अब ताजा मामला राजस्थान के अलवर में आया है जन्हा पर अकबर खान नामक हरियाणा निवासी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्यों की वह अपने बच्चो के लिए गाय लेके का रहे थे।

जिस तरह से भीड़ आएं दिन हत्याओं को अंजाम से रहे है इससे साफ पता चलता है कि यह हत्यारे सरकार द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सरकार द्वारा सरांक्षित है।

इसी मुद्दे पर दलित नेता जिग्नेश मेवानी का ताजा बयान आया जिसमें उन्होंने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है,जिग्नेश मेवानि ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने आज तक एक शब्द भी भीडतंत्र, लव जिहाद या घर वापसी के नाम पर दलित और मुसलमानों को मारा जाए।

पीटा जाए,घसीटा जाए या बेइज्जत किया जाए इनमें से एक भी मामलों पर मोदी ने एक शब्द नहीं बोला! बल्कि यह तथाकथित गौरक्षक हाथ में कानून और संविधान लेकर सविधान की धज्जियां उड़ा रहे है और बेशर्मी से निर्दोष लोगो की हत्या करते है ऐसे लोगो को प्रधानमंत्री ट्विटर पर फॉलो करते है।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी की तरफ से समाज को मजबूत संदेश जाना चाइए था कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं यह तो सुप्रीम कोर्ट ने इनको लताड़ लगाई तब जाकर सरकारों पर दबाव बना है।

लेकिन एसआरएस और बीजेपी ने लोगो के दिमाग में यह बात बैठा दी है कि गाय के नाम पर हत्या कर सकते है उसको निकालना बंद नहीं कर रहे है,जब यह इसकी निंदा करना शुरू कर देंगे तब ना पहलू खान मरेगा मा अकबर खान।