नई दिल्ली: एप्पल के रीजनल मैनेजर विवेक तिवारी की बेटी ने पूरे हंगामे के बीच मीडिया से बात करते हुए सरकार और ऑफिसर के रवैया पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इंसाफ की मांग करी है।
विवेक तिवारी की सातवीं क्लास में पढ़ने वाली बड़ी बेटी शिवी ने योगी सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। शिवी ने सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ऐसी गंवार सरकार हमें नहीं चाहिए। यहां आए लोग हमारी बात नहीं सुन रहे हैं। शिवी ने कहा कि, सरकार उनकी मम्मी को पुलिस में सरकारी नौकरी दे और हमारे परिवारे परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार हमें मुआवजा दे।
विवेक तिवारी की 7th क्लास में पढ़ने वाली बेटी का ये बयान सुनिए । @myogiadityanath आप जरूर देखना । कैसे DM और SSP साहब दवाब बना रहे हैं परिवार पर । pic.twitter.com/BKBgquBpV5
मिश्रा जी आप जरूर देखना आपकी चहेती पार्टी की राजनीति
— Kapil Kanojia (@kkanojia16) September 30, 2018
डीएम आए तो मेरी मम्मी पर ही चिल्लाने लगे शिवी ने आरोप लगाया कि, उनके पापा की हत्या कर दी गई और प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय हमारे परिवार पर दबाव बना रहा है। उसने कहा कि यहां आए लोग हमारी बात नहीं सुन रहे हैं। विवेक की बेटी ने कहा कि मेरे पापा की हत्या करने वाले आरोपी कुढ़-कुढ़ कर मरें। शिवी ने कहा कि डीएम आए तो मेरी मम्मी पर ही चिल्लाने लगे। अभी तक सीएम योगी मिलने नहीं आए हैं। विवेक की दो बेटियां हैं शिवी और सानू।
विवेक तिवारी की बेटी प्रियांशी ने DM लखनऊ पर लगाये गंभीर आरोप DM ने बनाया था समझौते का दबाव,
कहा आप अकेले नहीं हो जिसके साथ ऐसी घटना घटी है
अधिकारी ,पुलिस ,नेता आखिर सभी क्यो लगे आरोपियों को बचाने में @AdminLKO @myogiadityanath @dgpup @KhabarNwi @tv24_india pic.twitter.com/CvCm00NiN0
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) September 30, 2018
पापा से बढ़कर दोस्त थे शिवी की मांग है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके घर आएं और बाते करें। शिवी ने कहा कि, पापा में पापा से बढ़कर दोस्त थे। मुझे इंसाफ चाहिए। आज तक में छपी एक खबर के मुताबिक, शिवी ने बताया कि आखिरी बार उसकी अपने पिता से बातचीत शुक्रवार की सुबह 11 बजे हुई थी। वह परीक्षा देकर घर आई थी। पिता ने प्रियांशी से उसकी परीक्षा के बारे में पूछा था।