लखनऊ: शिया वक़्फ़ बोर्ड के चैयरमेन वसीम रिज़वी अपने विवादित बयानों के कारण काफी चर्चाओं में रहते हैं ,जब से बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी तब से वसीम रिज़वी विवादित बयानबाज़ी करते दिखाई दे रहे हैं।
पिछली समाजवादी सरकार में मोहम्मद आजम खान के करीबी वसीम रिज़वी योगी सरकार में अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जगह में राम मंदिर के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस कड़ी में अब रिजवी ने कहा कि उन्होंने अपने ख्वाब में भगवान श्रीराम को देखा है जो अयोध्या में राम मंदिर की हालत पर रो रहे हैं।
वसीम रिजवी ने कहा कि भारत के कट्टरपंथी मुसलमान पाकिस्तान के झंडे को इस्लाम का झंडा बता कर, उससे मोहब्बत करना अपना ईमान समझते हैं. इतना ही नहीं ये लोग श्रीराम जन्मभूमि पर अपना बाबरी पंजा जमाए हुए हैं।
वसीम रिज़वी भगवान श्री राम को अपशब्द निकालने की तुम्हारी हैसियत कैसे हुई? माफ़ी माँगो वरना FIR होगी , तुम्हारे सपने में भगवान आकर रोयेंगे तुम्हारी हैसियत क्या है
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) September 25, 2018
रिजवी ने कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम का जन्मस्थान है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से पैसे लेकर कांग्रेस की मदद से श्रीराम जन्मभूमि का मुद्दा अदालतों में उलझाए हुए है।
वसीम रिजवी ने शेर पढ़ते हुए तंज किया और कहा,’ मौलवी के हर अमल का फिक्स अपना रेट है. कैसी टोपी, कैसी दाढ़ी सबका अपना पेट है.।
वसीम रिजवी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण का फैसला अब जल्द हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम भक्तों के साथ-साथ लगता है कि अब इस मामले में खुद भगवान राम भी उदास हो गए हैं।
वसीम रिजवी इससे पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि कार्यशाला पहुंचे थे, जहां मंदिर के लिए पत्थरों को तराशने का काम चल रहा है. रिजवी ने यहां पत्थर तराशने के लिए 10 हजार रुपये का चंदा भी दिया था. साथ ही कहा था कि जरूरत हो तो मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाया जाए।