जिस देश में मुसलमान इस्लामोफोबिया का शिकार सबसे ज़्यादा होरहे हैं,वहां अल्लाह ने एक मुसलमान के द्वारा एक ऐसा काम कराया है कि वो फ़्रांस का सुपर हीरो बन गया है,लोग उसको फ्रांस की नागरिकता की माँग कर रहे थे कि प्रधानमंत्री ने भी उसको सरकारी नौकरी और नागरिकता देने की पेशकश करी है।
इंटरनेशल मीडिया में छाये हुए इस हीरो का नाम Mamoudou Gassama है जो एक गरीब देश माली का रहने वाला एक मुस्लिम बेरोजगार नोजवान है जो काम की तलाश में फ्राँस आया था,उसने देखा कि एक मासूम बच्ची एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल से लटकी हुई है नीचे बहुत भीड़ है लेकिन कोई भी उसको बचा नही सकता है उसने बगैर देर करे हुए स्पायडरमैन की तरह चढ़कर इमारत की चौथी मंजिल की बालकनी से लटक रहे बच्चे की जान बचाई है जिसके बाद से वह फ्रांस के लोगों के लिए हीरो बन गया था। हर कोई उस शख्स की तारीफ कर रहा था।
22 साल के मामौदु गासामा की जहां सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई। इसके बाद राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा है कि उन्हें फ्रांस की नागरिकता दी जाएगी। इसके साथ ही उसे फ्रांस के फायर सर्विस में नौकरी का भी प्रस्ताव भी दिया गया है।
https://twitter.com/LCI/status/1000763518147231745?s=19
राष्ट्रपति मैक्रों ने गासामा के साथ अपनी मुलाकात का विडियो फेसबुक पेज पर शेयर किया। मैक्रों ने गासामा को ब्रेवरी मेडल भी दिया। मेडल पाने के बाद गासामा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि उन्हें आजतक ऐसा सम्मान नहीं दिया गया है।
इससे पहले मेयर एन हिडाल्डो ने गासामा से फोन पर बात की थी। तब उसने कहा था कि वह माली से कुछ महीने पहले ही आया है और वो फ्रांस में ही रहना चाहता है। इसके बाद मेयर ने पूरा सपोर्ट देने की बात की थी।
🔴🇫🇷VIDÉO – Un homme a escaladé à mains nues la façade d'un immeuble hier après-midi dans le 18ème à #Paris pour secourir un petit garçon de 4 ans accroché à un balcon. (Snapchat) pic.twitter.com/xTHvHJQD1D
— Brèves de presse (@Brevesdepresse) May 27, 2018
सोशल मीडिया में गासामा के कारनामे का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद वह हीरो बन गए थे। वीडियो में उन्हें इमारत पर बिल्कुल स्पाइडर मैन की तरह चढ़ते हुए देखा जा सकता था। दरअसल, वह बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना चढ़ गए थे, जो चौथी मंजिल पर लटक गया था।
22 साल के गासामा माली से फ्रांस में सेटल होने आए थे। जब वह इमारत के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होंने बच्चे को बालकनी से लटकते हुए देखा था। बच्चे की जान बचाने के बाद गासामा के समर्थन में उतर आए।