नई दिल्ली: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आवास के बाहर गुंडई करता हुआ नजर आ रहा है।
हैदराबाद किसी के बाप की जागीर नहीं है! चलो हैदराबाद! औवैसी के चुनौती को मेरा जवाब #MIM ने हैदराबाद में #भारत_बचाओ_यात्रा के विरोध घोषना की है।मैं आज #BharatBachaoYATRA लेकर पहुँचूँगा #जनसंख्या_नियंत्रण_कानून के लिए रोड शो, जनसभा करूँगा। रोक सके तो रोकले(जवानों के सामने का संबोधन) pic.twitter.com/nQWcaesezc
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) March 16, 2018
फिर कभी भी हैदराबाद नहीं आउंगा यह बांड लिख कर माँग रही है हैदराबाद पुलिस। पर किसी भी क़ीमत पर बांड पर हस्ताक्षर नही करूँगा, चाहे हमेशा के लिए जेल भेज दो @TelanganaCMO @narendramodi @rajnathsingh @ANI #FreedomToOwaisiButNotToChavhanke #भारत_बचाओ_यात्रा #जनसंख्या_नियंत्रण_क़ानून pic.twitter.com/xf8cMmGXRy
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) March 17, 2018
वीडियो में युवक कह रहा है कि हिंदू राष्ट्र बनेगा और ओवैसी की छाती पर चढ़कर बनेगा। इसे रोकने वाला ना कोई है और ना ही कोई होगा। वीडियो में युवक जनसंख्या नियंत्रण की भी मांग कर रहा है। वीडियो में अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं जो ‘गद्दार ओवैसी मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगा रहे हैं। इसमें ‘हिंदुस्तान में रहना होगा, जय श्रीराम कहना होगा’ जैसी विवादित बातें भी कही गई हैं।
जहरीले ओवैसी के आगे दंडवत #TelanganaPolice ने भारत माता की जय बोलते काफिले पर बरसाई लाठियां https://t.co/oXFmCvABkZ
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) March 16, 2018
वीडियो में इस दौरान सांसद के आवास के बाद तोड़फोड़ भी करने की कोशिश की गई। इस दौरान वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने एक शख्स को नियंत्रण में भी लेनी की कोशिश की तो वहां स्याही पोत दी गई। इसमें युवक कहता नजर आ रहा है कि हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा ओवैसी की औकात नहीं जो इसे रोक सके।
वहीं वीडियो में एक शख्स का आरोप है कि सुदर्शन न्यूज चैनल के मालिक अशोक चव्हाणके को हैदराबाद में रोका गया। उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। इसके विरोध में वह ओवैसी के आवास के बाद प्रदर्शन करने पहुंचे हैं