विशेष

Video: अभिनेत्री दीपिका ने शादी के बाद पहले रमज़ान में रखे रोज़े अब ईद के लिये हैं बहुत ज़्यादा उत्साहित-देखिए क्या कहा?

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका कक्कड़ ने कुछ महीनों पहले अपने दोस्त शुऐब इब्राहिम से इस्लाम धर्म अपनाकर शादी करी थी,जिसके बाद से दोनों हँसी खुशी शादीशुदा ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं।

रमज़ान उल मुबारक की वजह से दीपिका फिलहाल टीवी से दूर फैमिली के साथ अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं। दीपिका रमजान और ईद को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए दीपिका ने कुछ बातें शेयर की।

Its always a good day when you are by my side… 😊

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

दीपिका ने बताया कि वो रोजा रख रही हैं। उन्होंने कहा, ‘रोजा रखना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना शादी से पहले मैं सोचती थी।’

दीपिका ने ये भी बताया कि वो ग्रीन कलर का शरारा पहनने वाली हैं और ईद से पहले मेहंदी भी लगाएंगी। दीपिका ने कहा कि ईद पर वो खुद चाट, बिरयानी और मिठाइयां बनाने वाली हैं।

दीपिका से जब पूछा गया कि क्या वो शोएब के लिए कुछ स्पेशल बनाएंगी? तो दीपिका ने कहा, ‘शोएब को अचारी मटन, दाल बाटी और पनीर मखनी पसंद है तो मैं ये बनाऊंगी।’

दीपिका ने शादी के बाद आए बदलाव पर कहा, ‘शादी के बाद लाइफ में बहुत सुकून है और शादी के बाद लाइफ बहुत खूबसूरत हो जाती है, जैसा कि मैंने सोचा था। मुझे अम्मी(शोएब की मां) और सबा(शोएब की बहन) के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है। मैं शोएब के लिए खाना बनाती हूं और जब वो काम पर जाते हैं तो उनके लिए लंच भी पैक करती हूं और ये सब मुझे पसंद है।