Uncategorized

Video: असदउद्दीन ओवैसी और संबित पात्रा में तू-तू-मैं-मैं,पात्रा बच्चे हो, हमारा मुक़ाबला तुम्हारे बाप से है

नई दिल्ली: ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने आपातकाल के विरोध में देशभर में काला दिवस मनाने को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

उन्होंने कहा है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस, महात्मा गांधी की हत्या, 2002 में गुजरात में क्या हुआ, 1984 में सिखों का नरसंहार ये स्वतंत्र भारत में हुई दुनिया को हिला देने वाली घटनाएं थीं। ये किसी को भी कभी नहीं भूलना चाहिए।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ओवैसी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि ‘आज के राजनीतिक परिदृश्य में मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि ओवैसी नए जिन्ना है। मुस्लिमों को मुख्यधारा से दूर करने और उन्हें तोड़ने के लिए वह हमेशा उत्तेजित रहते हैं। उनकी यह रणनीति बेहद खतरनाक है जिसे वह बार-बार दोहरा रहे हैं।

संबित के इस बयान पर सदुद्दीन ओवैसी ने करारा हमला बोला, उन्होंने कहा कि ‘संबित बच्चे हैं, बच्चों के बारे में नहीं बोलना चाहता। हमारा मुकाबला उनसे नहीं है बल्कि शीर्ष नेताओं से है। मैं कहना चाहूंगा कि जब बड़े बात करते हैं तो बच्चों को बीच में दखल नहीं देना चाहिए।

बता दें कि भाजपा 25 और 26 जून को देशभर में 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में भाजपा पूरे देश में काला दिवस मना रही है।