नई दिल्ली: प्रधानमंत्री बनना हर एक राजनेता की इच्छा होती है,जिसके लिये वो संघर्ष करता है,कुछ लोगों को पता भी नही चलता वो रातों रात पीएम बन जाते हैं तो कुछ ज़िन्दगीभर इस पद तक पहुंचने के लिये पापड़ बेलते हैं।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के दिल की बात उनकी ज़बान पर आगई और उन्होंने ख्वाहिश ज़ाहिर करते हुए कहा कि वो देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं,भले ही उनकी पार्टी को इस ब्यान से झटका लगे लेकिन आज़म खान का बयान विरोधियों को भी हज़ारों वोल्ट का झटका ही देते हैं।
ऐसे में सपा के दिग्गज नेता आजम खान कैसे पीछे रह जाते। उनके
शानिवार को एक प्रोग्राम के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी से अभी किसी का नाम पीएम पद के लिए आगे नहीं किया गया है। लेकिन आप लोग कहेंगे तो मैं सपा से अखिलेश यादव का नाम ऐलान करवा दूंगा।
बता दें कि सपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए एकबार फिर प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश जाहिर की। दरअसल, आजम खान सपा के दिवंगत नेता इजहार हुसैन के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शरीक होने बाराबंकी आए थे, ये बातें वहीं कही।
आजम खान यही नहीं रूके और उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख लोगों को भ्रमित करते हैं। मोहन भागवत कभी भी जनता के हित को लेकर बात नहीं करते हैं। भागवत वह बात करें जो लोगों को समझ में आए।
शिवपाल यादव को लेकर आजम खान ने कहा कि किसी को किसी बात से दिक्कत है तो वो आमने सामने बैठकर बात करें। जिस पार्टी के लिए आपने सब कुछ दांव लगा दिया, उसे ऐसे कैसे छोड़ सकते हैं।