थानाभवन: हरियाणा से हरिद्वार डाक कांवड़ लाने जा रहे कैंटर में सवार दो कावड़ियों में मारपीट हो गई। एक कांवड़िये ने दूसरे को कांच की बोतल घोंप दी। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हमलावर कांवड़िया भाग निकला।
हरियाणा के झज्जर जिले के थाना बहादुरगढ़ के असोंदा गांव से एक डीसीएम में 28 युवक डाक कांवड़ लाने के लिए शनिवार रात करीब 11 बजे चले थे। इनमें 23 वर्षीय परमजीत उर्फ सांगा पुत्र सतपाल भी शामिल था। परमजीत व सत्येंद्र उर्फ नीटू पुत्र प्यारेलाल हुडी तीन अन्य साथियों के साथ कैंटर में नीचे हिस्से में आराम कर रहे थे।
लगभग चार बजे डीसीएम जब थानाभवन क्षेत्र के हरड़फतेहपुर गांव के पास पहुंचा तो सत्येंद्र का परमजीत से किसी बात पर विवाद हो गया। उनमें मारपीट हो गई। वहां आराम कर रहे देवेंद्र उर्फ काला ने बीच-बचाव कराना चाहा, लेकिन सत्येंद्र ने कैंटर में रखी कांच की बोतल से हमला कर दिया। सत्येंद्र ने परमजीत के हाथ, कमर और जांघ में कांच घोंपकर उसे घायल कर दिया।
इस दौरान काला भी घायल हो गया। साथी कांवड़िये घायल को थानाभवन सरकारी अस्पताल में ले गए। हमलावर भी साथी कांवड़ियों के साथ मौजूद रहा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत के चलते घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसे शामली के गंगा अमृत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। इस बीच आरोपित लघुशंका के बहाने भाग निकला।
सूचना पर एसपी दिनेश कुमार, एएसपी श्लोक कुमार, सीओ सिटी एके सिंह, सीओ थानाभवन अर¨वद राठौर के अलावा कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। आरोपित की तलाश के लिए डॉग स्क्वाड टीम को भी बुलाया गया। सूचना पाकर परिजन पहुंच गए। परमजीत के चचेरे भाई देवेंद्र पुत्र सुरेश ने सत्येंद्र के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी केके ¨सह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपित की तलाश की जा रही है।