नई दिल्ली: पाकिस्तान के नव निर्वाचित वज़ीर ऐ आज़म इमरान खान आपने पहले विदेशी दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे हुए हैं जहां से को दुबई के रवाना होंगे,इमरान खान ने सऊदी अरब में राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान और किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ से मुलाक़ात करी है।इमरान खान के अपने पहले विदेशी दौरे के कई सारे मतलब निकाले जारहे हैं वहीं इमरान ने मुस्लिम दुनिया मे शांति स्थापना की बात करी है,जिसका वीडीयो इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक़ इंसाफ के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।
Prime Minister of Pakistan Imran Khan said Conflict in the Muslim world is weakening all of us (19.09.18)#PTI #PrimeMinisterImranKhan @ImranKhanPTI @AlArabiya_Eng pic.twitter.com/VvONLRADwx
— PTI (@PTIofficial) September 20, 2018
इमरान खान ने कहा कि मुस्लिम दुनिया मे होने वाले संघर्ष पूरी मुस्लिम क़ौम को कमज़ोर कर रहे हैं,इस अवसर पर इमरान ने लीबिया,सीरिया,अफगानिस्तान और पाकिस्तान का नाम लिया है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिस्तर की वार्ता हुई जिसमें वित्तीय और आर्थिक सहयोग समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
فيديو | #ولي_العهد يستعرض مع رئيس الوزراء الباكستاني تعزيز العلاقات بين البلدين#الإخبارية pic.twitter.com/wZFHBpeQDL
— قناة الإخبارية (@alekhbariyatv) September 19, 2018
विदेश मंत्री ने की अपने समकक्ष के साथ बैठकइमरान खान के साथ सऊदी अरब गए पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने अपने समकक्ष मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल-जादान के साथ बैठक की। मीटिंग में दोनों देशों के नेताओं ने वित्तीय और आर्थिक सहयोग के पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान असद उमर ने सउदी अरब से पाकिस्तान में निवेश करने की अपील की। बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय बेहद खराब है इसलिए पाकिस्तान चाहता है कि सउदी अरब उसके यहां निवेश कर उसकी मदद कर सकता है।
فيديو | #خادم_الحرمين_الشريفين يعقد جلسة مباحثات مع رئيس وزراء #باكستان#الإخبارية pic.twitter.com/8ooNLwN2wp
— قناة الإخبارية (@alekhbariyatv) September 19, 2018
इससे पहले इमरान खान का सऊदी अरब पहुंचे, जहां पर उनका शानदार स्वागत किया गया। इमरान खान के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और वाणिज्य मंत्री साथ हैं। बता दें कि मंगलवार को इमरान खान एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर रवाना हुए थे। यह दौरा दोनों देशों की सरकार के निमंत्रण पर हो रहा है।