दुनिया

Video: इमरान खान ने सऊदी बादशाह से मुलाक़ात करके मुस्लिम दुनिया के बारे में जताई चिंता-देखिए क्या कहा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नव निर्वाचित वज़ीर ऐ आज़म इमरान खान आपने पहले विदेशी दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे हुए हैं जहां से को दुबई के रवाना होंगे,इमरान खान ने सऊदी अरब में राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान और किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ से मुलाक़ात करी है।इमरान खान के अपने पहले विदेशी दौरे के कई सारे मतलब निकाले जारहे हैं वहीं इमरान ने मुस्लिम दुनिया मे शांति स्थापना की बात करी है,जिसका वीडीयो इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक़ इंसाफ के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।

इमरान खान ने कहा कि मुस्लिम दुनिया मे होने वाले संघर्ष पूरी मुस्लिम क़ौम को कमज़ोर कर रहे हैं,इस अवसर पर इमरान ने लीबिया,सीरिया,अफगानिस्तान और पाकिस्तान का नाम लिया है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिस्तर की वार्ता हुई जिसमें वित्तीय और आर्थिक सहयोग समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

विदेश मंत्री ने की अपने समकक्ष के साथ बैठकइमरान खान के साथ सऊदी अरब गए पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने अपने समकक्ष मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल-जादान के साथ बैठक की। मीटिंग में दोनों देशों के नेताओं ने वित्तीय और आर्थिक सहयोग के पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान असद उमर ने सउदी अरब से पाकिस्तान में निवेश करने की अपील की। बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय बेहद खराब है इसलिए पाकिस्तान चाहता है कि सउदी अरब उसके यहां निवेश कर उसकी मदद कर सकता है।

इससे पहले इमरान खान का सऊदी अरब पहुंचे, जहां पर उनका शानदार स्वागत किया गया। इमरान खान के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और वाणिज्य मंत्री साथ हैं। बता दें कि मंगलवार को इमरान खान एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर रवाना हुए थे। यह दौरा दोनों देशों की सरकार के निमंत्रण पर हो रहा है।