नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाकिस्तान की बड़ी किरकिरी होरही है,क्योंकि उसका एक ऑफिसर अपने कुवैती मेहमान का वॉलेट चोरी करते हुए कैमरे में कैद होगए हैं।जिसका वीडियो भी वायरल होगया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार (28 सितंबर, 2018) को आरोपी अधिकारी से कुवैती दीनार से भरा वॉलेट बरामद कर लिया गया है। कुवैती प्रतिनिधि, पाकिस्तान-कुवैत संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे।
खबर के मुताबिक बैठक में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधि जिस वक्त हॉल से बाहर निकले तब निवेश और सुविधा के संयुक्त सचिव जर्रार हैदर खान वहां पंहुचे और कुवैती प्रतिनिधि का वॉलेट चुरा लिया। मामले का खुलासा तब जब वॉलेट चोरी होने की शिकायत की गई और सीसीटीवी फुटेज में सारी सच्चाई सामने आ गई।
Grade 20 GoP officer stealing a Kuwaiti official's wallet – the official was part of a visiting delegation which had come to meet the PM pic.twitter.com/axODYL3SaZ
— omar r quraishi (@omar_quraishi) September 28, 2018
पाकिस्तान की फाइनेंस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने भारतीय न्यूज चैनल को बताया कि ‘इंडस्ट्रीज एंड इकोनॉमिक्स अफेयर्स डिवीजन मिनिस्ट्री के अधिकारियों के अलावा बैठक में उपस्थित प्रतिभागी भी उस वक्त सकते में आ गए जब पता चला कि कुवैती प्रतिनिधि का वॉलेट चोरी हो गया है।
Why has the GoP official who has been identified as the one seen stealing a visiting Kuwaiti official's wallet only been suspended? The footage is pretty damning – not sure why the ministry is holding an inquiry – it should register an FIR and let the police handle it pic.twitter.com/exwKdUT59D
— omar r quraishi (@omar_quraishi) September 30, 2018
अधिकारी ने आगे कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम है, जिसने देश में और यहां काम करने वाले अधिकारियों को शर्मिंदा किया है। इसके अलावा आरोपी जर्रार खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि पाकिस्तान को शर्मिंदा करने वाली पाकिस्तानी अधिकारी की हरकत का यह वीडियो दुनियाभर की सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।