हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन(Aimim)के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा साँसद असदउद्दीन ओवैसी ने काँग्रेस पर जमकर हमला बोला और लताड़ लगाई है।असद ओवैसी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय जाने पर पर तंज भरे लहजे में कहा कि क्या आपको अभी भी इस पार्टी से उम्मीद बची है ?
AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi Quoted Sardar Patels Letter in which he said RSS celebrated Mahatma Gandhi’s Assassination. Now Congress party applauded Mukharjees speech at RSS Headquarters. @asadowaisi pic.twitter.com/qVticprCHi
— Syed Abdahu Kashaf (@syedKashaf95) June 8, 2018
असदउद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि ”कांग्रेस का समय खत्म हो चुका है. 50 सालों तक कांग्रेस पार्टी में रहने वाले और भारत के पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस मुख्यालय गये थे. क्या आपको अभी भी इस पार्टी से उम्मीद है.”
AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi flays Pranab for lauding RSS founder Hedgewar. @asadowaisi pic.twitter.com/aYfDQpq5pN
— Syed Abdahu Kashaf (@syedKashaf95) June 8, 2018
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को आरएसएस के एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. जहां से उन्होंने संघ को चेताते हुए कहा था कि हमारे राष्ट्र को धर्म, हठधर्मिता या असहिष्णुता के माध्यम से परिभाषित करने का कोई भी प्रयास केवल हमारे अस्तित्व को ही कमजोर करेगा. कांग्रेस पहले आरएसएस के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी के जाने से खुश नहीं थी. हालांकि पार्टी ने बाद में मुखर्जी के भाषण की जमकर तारीफ की थी।
Congress is finished. A man who spent 50 years in Congress & was President of India visited RSS headquarters. Do you still have hopes from this party?: Asaduddin Owaisi, AIMIM President pic.twitter.com/6HQCqLf5UB
— ANI (@ANI) June 8, 2018
ओवैसी ने बीजेपी खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि देश में नफरतें बढ़ रही है. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ”हमारे देश में मुस्लिमों की गाय के नाम पर हत्या की जा रही है. पिछले चार साल में जब से मोदी पीएम बने हैं गाय के नाम पर हत्या हो रही है. 24 प्रतिशत सांप्रदायिक दंगों में बढ़ोतरी हुई है. देश में नफरत का माहौल भरा जा रहा है.” ओवैसी की पार्टी आंध्र प्रदेश में काफी सक्रिय रही है और वह अल्पसंख्यक के उत्थान का दावा कर राजनीति करती रही है