नई दिल्ली:जौनपुर के पूर्व विधायक और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद की कथित पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होरहा है, घटना इंडिया इस्लामिक सेंटर के बाहर की है,कथित पिटाई के संबंध में बताया जाता है कि पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद नदीम जावेद की कुछ लोगों से बहस हुई. उसके बाद वीडियो में मारपीट देखी जा सकती है।
10 करोड़ रुपये का विवाद ! कथित तौर पर पिटाई करने वाले लोगों का आरोप है कि स्लॉटर हाउस के एवज में नदीम जावेद ने 10 करोड़ रुपए लिए हैं,फिलहाल, खबर लिखे जाने तक इस घटना में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
कांग्रेस अक़्लियती सेल के सद्र नदीम जावेद की पिटाई
दिल्ली के इंडियन इस्लामिक सेंटर के बाहर हुई पिटाई@nadeeminc#ZeeSalaam #ZeeVideo pic.twitter.com/32KdYSuyTQ— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) September 11, 2018
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद ने रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के समर्थन में मतदान करने के लिए छात्र अधिकार सम्मेलन आयोजित किया।
अल्पसंख्यक विभाग के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आश्वस्त किया कि 12 सितम्बर को होने वाले चुनावों में अल्पसंख्यकों द्वारा पूर्णतः समर्थन दिया जाएगा। छात्रों को एनएसयूआई पैनल के हित में वोट डालने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए नदीम जावेद ने जहां विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया वहीं डूसू में चारों सीटों पर एनएसयूआई की जीत का भी दावा किया। जावेद ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव भारत का सबसे बड़ा छात्र संघ चुनाव है। इसमें लगभग 1 लाख 40 हजार छात्र मतदाता हैं। इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से बंगाल तक के छात्र यहां पढ़ने आते हैं।
कोर्टउन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पर बरसते हुए कहा कि भाजपा व उनका छात्र संगठन एबीवीपी कैंपस में नफरत व जहर की राजनीति फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई गांधीवादी विचारधारा से शांति, अमन व खुशहाली लाने का काम करती है। इतिहास गवाह है कि हर बड़ा आंदोलन महाविद्यालय व विश्वविद्यालयो से शुरू हुआ है।