नई दिल्ली: 20 सालों से काँग्रेस के लिये संघर्ष करते हुए आरही मध्य प्रदेश की नूरी खान कांग्रेस का चर्चित चेहरा हैं। जो मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता हैं। मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना पर नूरी खान ने वीडियो जारी कर बीजेपी सरकार और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इस देश में बेटियों की इज्जत को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। नूरी खान ने कहा था कि अब ऐसा हो गया है कि अगर किसी हिंदू बेटी के साथ गलत होगा तो ही बीजेपी वाले आवाज उठाएंगे, लेकिन अगर किसी मुस्लिम बेटी के साथ गलत होता है तो केवल मुस्लिम ही आवाज उठाएंगे।
काँग्रेस के महाराज* के दरबार में सभी का स्वागत है, सिर्फ महिलाओं (वो भी मुस्लिम )को छोड़ कर… वोट तो महाराज* जी को CM बनने के लिये इन्हीं महिलाओं से चाहिये लेकिन सम्मान देना नही अभी तक नही सीखा… @noorikhan786 @RahulGandhi @rssurjewala pic.twitter.com/QAcs2fspPJ
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 1, 2018
गुना से कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा महिला कांग्रेस नेता नूरी खान को मंच से नीचे जाकर बैठने का आदेश देने को आदेश दिया और उनको मंच छोड़ने पर मजबूर किया है,जिस पर सोशल मीडिया पर हँगामा मचा हुआ है,सिंधिया के इस कार्य को एक महिला का अपमान बताया जारहा है।
@JM_Scindia ऐसा पहली बार नही कर रहे हैं,पहले भी महिलाओं का अपमान कुछ यूं ही कर अपनी राजसी झाड़ चुके हैं,@noorikhan786 को मैं काँग्रेस के समय से जानती हूँ,बेहद ईमानदार,मेहनती कार्यकर्ता है वो,उसने अपने दम पर अपनी जगह बनाई है,
दुःख हुआ मीडिया के सामने यह अपमान देख कर@RahulGandhi pic.twitter.com/gIpBwhCoSB— Alka Lamba (@LambaAlka) July 31, 2018
आप विधायक अलका लम्बा ने ट्वीट कर कहा है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि सिंधिया जी ने महिलाओं का अपमान किया हो, इससे पहले भी वह अपनी राजसी झाड़ चुके हैं। लांबा ने लिखा, ‘सिंधिया जी ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं, पहले भी महिलाओं का अपमान कुछ यूं ही कर अपनी राजसी झाड़ चुके हैं। नूरी खान को मैं कांग्रेस के समय से जानती हूं, बेहद ईमानदार, मेहनती कार्यकर्ता हैं वो, उसने अपने दम पर अपनी जगह बनाई है। दुख हुआ मीडिया के सामने यह अपमान देख कर राहुल गांधी।’ इस ट्वीट के साथ ही लांबा ने एक अखबार की उस खबर को भी पोस्ट किया है जिसमें यह बताया गया है कि सिंधिया ने प्रेस वार्ता के दौरान नूरी खान को स्टेज से नीचे जाकर बैठने का आदेश दिया था।
दरअसल, 28 जुलाई को उज्जैन में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इस कांफ्रेंस में सिंधिया के साथ मंच पर राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती बैठे थे। कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता नूरी खान भी मंच पर जाकर बाकी नेताओं के साथ बैठ गईं। यह देखकर सिंधिया ने उनसे कहा कि वह मंच से नीचे जाकर बैठे। सिंधिया की बात सुनकर नूरी खान चुपचाप मंच से उतरीं और नीचे लगी कुर्सियों पर बैठ गईं।