नई दिल्ली: इस्लामी शिक्षा और शरीयत पर अब तक दुनियाभर के सैकड़ों सेलिब्रिटी लोगों ने भरोसा जताया है और मुसलमान होगए हैं,जिनसे जब उनके इस्लाम धर्म क़ुबूल करने का कारण जाना जाता है तो इस्लामी शिक्षा की खूबसूरती और भरोसा उनके क़ुबूल इस्लाम का कारण बनता है।
अंतिम संदेष्टा हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैयही वसल्लम की शिक्षा की खूबियों को देखकर इस्लाम अपनाते हैं,इस बार आयरलैंड की रहने वाली विश्व विख्यात गायिका सीनीद ओ कोनोर, (Sinéad O’Connor) ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है और अपना नाम, शोहदा डेविड रखा है।
https://twitter.com/DrUmarAlQadri/status/1055819485972701184?s=19
ओ कोनोरे को नब्बे के दशक में Nothing Compares 2 U, गाने से विश्व ख्याति मिली थी। आयरिश पोस्ट के अनुसार ओ कोनोर ने अपने ट्विटर पेज पर एलान किया है कि वह कैथोलिक ईसाई धर्म छोड़ कर इस्लाम स्वीकार कर रही हैं।
Renowned Irish singer formerly known as Sinead O’Connor and now as Shuhada, @MagdaDavitt77, proclaimed the Shahadah. We pray that Allah grants her Peace in all aspects of this life and hereafter, Ameen. She has a truthful soul. Pls join me in wishing her the best in her future. pic.twitter.com/LDIqymGZ0K
— Shaykh Dr Umar Al-Qadri (@DrUmarAlQadri) October 26, 2018
ओ कोनोर ने अपने ट्विट में कहा है कि मैं इस्लाम धर्म स्वीकार करके गर्व का आभास कर रही हूं और धर्म का ज्ञान रखने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वाभाविक गंतव्य है, सभी पवित्र ग्रंथ इस्लामस्वीकार करके गर्व का आभास कर रही हूं और धर्म का ज्ञान रखने वाले किसी भी व्यक का रास्ता दिखाते हैं जिसकी वजह से अन्य सभी ग्रंथ अनावश्यक हो जाते हैं।
World renowned singer Shuhada Davitt @MagdaDavitt77 (#SineadOConnor) has proclaimed the #Shahadah with me in #Ireland. She is so happy ! Masha Allah !#Ireland #Islam #SineadOConnorEmbracesIslam @SineadOconnorHQ pic.twitter.com/mBeHlcrgqW
— Shaykh Dr Umar Al-Qadri (@DrUmarAlQadri) October 25, 2018
51 वर्षीय आयरिश गायिका ने कहा है कि वह अपना नाम भी बदल रही हैं और अब से उनका नाम ” शोहदा डेविड” होगा। उन्होंने अपने इस नये नाम से ट्विटर पर एकाउंट खोला है और उसमें पर्दे के साथ अपना फोटो पोस्ट किया है।
पश्चिमी देशों इस्लाम के खिलाफ प्रचार का परिणाम उल्टा निकल रहा है और आंकड़े बताते हैं कि पहले की तुलना में अब अधिक संख्या में लोग , इस्लाम धर्म स्वीकार कर रहे हैं।