दुनिया

Video: देखिए तय्यब एर्दोगान के राष्ट्रपति पद के शपथ समारोह का भव्य नज़ारा

नई दिल्ली: ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने सोमवार को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली है,एर्दोगान लगातार तीसरी बार तुर्की की जनता लॉए नेतृत्व करने जारहे हैं,तुर्की के परंपरागत ढंग से आयोजित शपथ समारोह में जनता में एर्दोगान के प्रति दीवानगी देखने को मिली।

तय्यब एर्दोगान ने अपने शपथ समारोह में तुर्की की जनता का हार्दिक आभार जताया और अल्लाह का शुक्र अदा किया, एर्दोगान ने भरोसा दिलाया कि वो निष्पक्ष,बगैर किसी भेदभाव के तुर्की को दुनिया का शक्तिशाली देश बनाने के लिये दिन रात मेहनत करेंगे।

तय्यब एर्दोगान ने अपने पहले भाषण में कहा कि तुर्की की जनता ने मुझे एक बार फिर सेवा के लिये चुना है,में सिर्फ उनका राष्ट्रपति नही हूँ जिन्होंने मुझे वोट दिया बल्कि में तुर्की की 18 मिलियन जनता का राष्ट्रपति हूँ,में पूरी ईमानदारी के साथ तुर्की को विकास के पथ पर लेकर चुलूँगा।

दूसरी बार तुर्की के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए एर्दोगान ने कहा कि “में महान तुर्की राष्ट्र के राष्ट्रपति के रूप में,पूरी निष्ठा और ईमानदारी की कसम खाता हूं, तुर्की गणराज्य की महिमा और सम्मान की रक्षा और उत्कृष्टता के लिए अपनी सारी शक्तियों के साथ काम करूँगा,और निष्पक्षता के साथ किए गए कर्तव्यों को पूरा करने का पालन करूँगा।