नई दिल्ली: सऊदी अरब के मुक़द्दस शहर में दुनियाभर से मुसलमान हज बैतुल्लाह के लिये जाते हैं और इस फ़र्ज़ को अदा करते हैं,हज सऊदी अरब सरकार के लिये बड़ी चुनोती भरा रहता है,क्योंकि इसमें मिलियन की संख्या में हाजी पांच दिनों में हज करते हैं ऐसे में कई बार भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है तो बड़ा नुकसान होता है।
WATCH: A #Saudi security man gives his shoes for an old pilgrim, Governor of #Mecca comments pic.twitter.com/KtH8QvLAQS
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) August 15, 2018
सऊदी अरब सरकार की तरफ से हाज़ियों को हर प्रकार से सुख सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जाती है,जगह जगह पर पानी के फव्वारे और और सफाई सुथराई का विशेष ध्यान दिया जाता है,सुरक्षा कर्मी चप्पे चप्पे पर नज़रे गाड़े बैठे रहते हैं।
What an act of kindness during #Hajj:
Husband of this pilgrim made her cardboard shoes after she lost her sandals. When a #Saudi security officer saw this he rushed and gave her his own shoes! V @MadinahDate pic.twitter.com/dkyT5fiTgU— Raza Ahmad Rumi (@Razarumi) August 20, 2018
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडीयो वायरल होरहा था जिसमें एक हाजी और हज्जन सड़क पर चल रहे होते हैं हज्जन को चलने में दिक्कत होती है तो उसके साथ का हाजी गत्ते के जूते बनाने की कोशिश करता है,जिसको देखकर वहां खड़ा सुरक्षा कर्मी आता है और हज्जन को अपने जूते पहना देता है।
صورة مشرفة لخدمة حجاج بيت الله الحرام
تصرف يرفع الرأس ويشرفنا جميعا جزاه الله خير
.#مكه_الان #حج١٤٣٩ pic.twitter.com/u1QFoMV2zj (عبر @talal_32)— رياض الحميدان (@RiadhAlhumaidan) August 10, 2018
ये वीडीयो दुनियाभर में वायरल हुई और सुरक्षाकर्मी की बड़ी तारीफ हुई ये वीडियो मक्का के गवर्नर के पास पहुँची तो उन्होंने देखते सुरक्षाकर्मी की मानव सेवा और दरियादिली पर उसको इनाम देने का ऐलान किया है,और इस हमदर्दीभरे काम पर उसकी जमकर तारीफ करी है।मक्का में बड़ी तेज़ गर्मी होती है जिसके कारण नंगे पांव चलना बड़ा दुश्वार होता है।