विशेष

Video: नँगे पांव चल रही हज्जन को अपने जूते पहनाने वाले पुलिसकर्मी को मिला बड़ा ईनाम-गवर्नर ने किया ऐलान देखिए

नई दिल्ली: सऊदी अरब के मुक़द्दस शहर में दुनियाभर से मुसलमान हज बैतुल्लाह के लिये जाते हैं और इस फ़र्ज़ को अदा करते हैं,हज सऊदी अरब सरकार के लिये बड़ी चुनोती भरा रहता है,क्योंकि इसमें मिलियन की संख्या में हाजी पांच दिनों में हज करते हैं ऐसे में कई बार भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है तो बड़ा नुकसान होता है।

सऊदी अरब सरकार की तरफ से हाज़ियों को हर प्रकार से सुख सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जाती है,जगह जगह पर पानी के फव्वारे और और सफाई सुथराई का विशेष ध्यान दिया जाता है,सुरक्षा कर्मी चप्पे चप्पे पर नज़रे गाड़े बैठे रहते हैं।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडीयो वायरल होरहा था जिसमें एक हाजी और हज्जन सड़क पर चल रहे होते हैं हज्जन को चलने में दिक्कत होती है तो उसके साथ का हाजी गत्ते के जूते बनाने की कोशिश करता है,जिसको देखकर वहां खड़ा सुरक्षा कर्मी आता है और हज्जन को अपने जूते पहना देता है।

ये वीडीयो दुनियाभर में वायरल हुई और सुरक्षाकर्मी की बड़ी तारीफ हुई ये वीडियो मक्का के गवर्नर के पास पहुँची तो उन्होंने देखते सुरक्षाकर्मी की मानव सेवा और दरियादिली पर उसको इनाम देने का ऐलान किया है,और इस हमदर्दीभरे काम पर उसकी जमकर तारीफ करी है।मक्का में बड़ी तेज़ गर्मी होती है जिसके कारण नंगे पांव चलना बड़ा दुश्वार होता है।