नई दिल्ली: दिल्ली के मोती नगर इलाके में सात अगस्त की शाम को कावड़ियों की तरफ से मचाए उत्पात के मामले पुलिस ने वारदात में शामिल एक राहुल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, कई सीसीटीवी कैमरे को फुटेज खंगाले के बाद राहुल को गिरफ्तार किया गया है. जिसने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह भी काबुल किया है।
The Delhi Police arrested a person in connection with the vandalisation of a vehicle by a group of 'Kanwariyas' in Moti Nagar recently
Read @ANI | https://t.co/hR9kH6kSGr pic.twitter.com/GVjYGeRk5q
— ANI Digital (@ani_digital) August 9, 2018
पुलिस ने कहा है कि आरोपी राहुल वारदात की फुटेज में भी दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक राहुल दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है और लेबर का काम करता है. इससे पहले राहुल घर मे चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है।
दरअसल दिल्ली के मोती बाग इलाके में मंगलवार को कावड़ियों ने छोटी से बात पर इस कदर उपद्रव किया था कि एक गाड़ी को तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर दिया था. जिस वक्त ये वारदात हुई उस समय गाड़ी में एक लड़का और लड़की मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।
Is this Shiv Bhakti? Is this pilgrimage? Kanwariyas resort to hooliganism, violence at Moti Nagar of Delhi. Car which was being driven by two girls broken to pieces because the car brushed a Kanwarya, not even hit him. Girls somehow ran for their life. Will the cops arrest them? pic.twitter.com/P0jB5USvxE
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 8, 2018
पुलिस के मुताबिक, एक कावड़िए से गाड़ी टच हो गई थी. जिसके बाद कई कावड़िए एकजुट हो गए और गाड़ी में जमकर तोड़ फोड़ की. जिस वक्त कावड़िए से गाड़ी टच हुई थी, उस वक्त गाड़ी लड़की चला रही थी. लेकिन एक मामले में पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान को आधार बनते हुए आठ अगस्त को अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 341, 427 और 34 के तहत केस दर्ज किया था।