नई दिल्ली: मेरठ के एक मेडिकल में दो अलग अलग संप्रदाय से आने वाले छात्र छात्रा को एक साथ देखकर भड़के हिंदूवादी संगठनों ने बवाल मचाया और लड़के के साथ मारपीट करी तथा डायल 100 की पुलिस का शर्मनाक चेहरा वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे छात्रा के साथ बदसलूकी कर रहे थे।
सोमवार को मेडिकल छात्रा के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल छात्र के साथ विश्व हिंदू परिषद के लोगों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद कुछ लोग छात्र पर लव जिहाद का आरोप लगाकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं, जिनके साथ खाकी वर्दी में यूपी पुलिस के सिपाही भी दिखाई दिए। वहीं छात्र ने मारपीट करने वाले लोगों पर प्राइवेट पार्ट में मारने का आरोप लगाया है।
पीड़ित छात्र ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया है कि छात्रा किताब लेने उसके घर आई थी। जैसी ही वो घर से निकल रही थी, तभी 15-16 लोग उसके घर में घुस आए और नाम पूछने लगे। इसके बाद लव जिहाद का आरोप लगाकर उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करने वालों में से एक ने उसे गोली मारने तक की धमकी दी है।
#मेरठ की लड़की के बाद अब लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. #लवजिहाद के विरोध के नाम पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे लड़के को पुलिस के सामने पीटा गया. इस मामले में मुक़दमे दर्ज हो गया है . @abpnewshindi @Uppolice pic.twitter.com/VpaXAHSlRR
— पंकज झा (@pankajjha_) September 26, 2018
छात्र ने बताया कि मारपीट के दौरान उसकी आंख और नाक से खून बह रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी वे रुके नहीं। वे लगातार प्राइवेट पार्ट में मारते रहे, आंख से लगातार खून बह रहा था, सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, लगा कि शायद मैं नहीं बच पाउंगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 50 सेकेंड के वीडियो में कुछ लोग छात्र को पीटते दिख रहे हैं। इसके अलावा कुछ पुलिसवाले भी युवक को प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं। वहीं भीड़ के लोग कह रहे हैं कि यह लव जिहाद करने आया है। तुम जैसे लोग जहां मिलोगे उन्हें ढूंढकर मार डालेंगे। तुम किराए का घर लेकर इस तरह का काम करते हो। इसी बीच एक युवक पीड़ित के पेट में लात मारता दिख रहा है।
दरअसर, मेरठ के जागृति विहार स्थित एक मकान में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता पहुंच गए थे। उसी समय इस घर में मौजूद मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा और छात्र पर संगठन के लोगों ने गलत काम करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
आरोप है कि इसी बीच यहां मौजूद छात्र की पिटाई की गई थी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई है और 18 को नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।