नई दिल्ली: बालीवुड जगत में नाम कमाने वाले अभिनेता ऐजाज खान जो देश के राजनेताओं पर टिपण्णी करता है को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नशीली प्रतिबंधित दवाइयों का सेवन किया था।
अभिनेता एजाज खान को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। अभिनेता एजाज खान को मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने बीती रात गिरफ्तार किया।
We were tipped off that a particular person has a banned psychotropic substance, so we raided the hotel & found 8 ecstasy tablets in Ajaz Khan's possession, probe underway: Tushar Doshi, DCP Mumbai. Actor Ajaz Khan was arrested by Mumbai Police's Anti-Narcotics Cell last night. pic.twitter.com/CtQSq9Lrcj
— ANI (@ANI) October 23, 2018
बता दें कि एजाज खान को बीती रात बेलापुर के एक होटल से गिरफ्तार किया। एंटी नार्कोटिक्स सेल ने एजाज खान को बैन हुए 8 नार्कोटिक टैबलैट्स रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
आज ऐजाज खान को मुंबई के कोर्ट में पेश किया गया जहं पर मुंबई कोर्ट ने उन्हें दे दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। एजाज खान बिग बॉस के पूरव कंटेस्टेंट रह चुके हैं।
मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया है,मुझसे कोई ड्रग्स की गोलियां बरामद नही हुई है,मुझे सच बोलने की सज़ा मिल रही है, अगर मैं सच बोलना छोड़ दूं तो मैं सरकार की नज़रो में साफ़ छवि वाला इंसान बन सकता हूँ,अगर इस देश के लिए मुझे फांसी भी हो जाए तो ले लूंगा लेकिन सच बोलना नही छोड़ सकता हूँ
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) October 23, 2018
गिरफ्तारी के बाद ऐजाज खान ने कहा है कि “मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया है,मुझसे कोई ड्रग्स की गोलियां बरामद नही हुई है,मुझे सच बोलने की सज़ा मिल रही है, अगर मैं सच बोलना छोड़ दूं तो मैं सरकार की नज़रो में साफ़ छवि वाला इंसान बन सकता हूँ,अगर इस देश के लिए मुझे फांसी भी हो जाए तो ले लूंगा लेकिन सच बोलना नही छोड़ सकता हूँ”
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक्टर एजाज़ खान को पेशी के लिए नवी मुंबई कोर्ट ले जाया जा रहा है। #drugsinbollywood pic.twitter.com/tRE6drjcpm
— Rajan Singh (@rajansi45) October 23, 2018