नई दिल्ली: तहरीक़ इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने आम चुनाव में शानदार जीत दर्ज करके वज़ीर आज़म का रास्ता साफ कर लिया है,जिसके शपथ समारोह में उन्होंने भारत की चार हस्तियों को क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील गावस्कर और कपिल देव को न्योता भेजा है. इसके अलावा बॉलीवुड से मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी इमरान ने इस्लामाबाद आने का निमंत्रण दिया है. इनमें से सिद्धू ने फौरन इमरान का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
I respect the foreign policy of the Govt and the country, but this is a personal invitation(Imran Khan's swearing in). I believe sports persons and artists break barriers: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/pS3MJfHMQc
— ANI (@ANI) August 2, 2018
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. सिद्धू ने एक बयान में कहा कि यह एक सम्मान है और निमंत्रण को वह स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि इमरान खान पर भरोसा किया जा सकता है. खिलाड़ी संपर्क बनाते हैं और रुकावटों को हटाते हैं और लोगों को जोड़ते हैं. वहीं कपिल देव और आमिर खान ने इस निमंत्रण पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Its a huge honour for me. Its a personal invitation( for Imran Khan's swearing in) from him and not a political one: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/AQPsO3yLon
— ANI (@ANI) August 2, 2018
गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. इस बीच खबर है कि इमरान पीएम पद की शपथ डी-चौक या परेड ग्राउंड जैसी खुली जगह के बजाय राष्ट्रपति भवन में लेंगे. इमरान (65) के 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की उम्मीद है.
It's a great honour&I accept the invitation. Men of genius are admired,men of power are feared but men of character are trusted.Khan Sahab is a man of character.He can be trusted:Navjot Singh Sidhu on invitation for Pakistan's PM elect Imran Khan's oath taking ceremony (File pic) pic.twitter.com/78SDdGvn5R
— ANI (@ANI) August 1, 2018
पार्टी सूत्रों ने बताया कि खान ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी जिसमें सरकार गठन के अलावा, वह कहां शपथ लेंगे और प्रधानमंत्री बनने के बाद कहां रहेंगे, इस पर भी चर्चा की गई. पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि वह राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे, जो एक महफूज स्थान है. राष्ट्रपति ममून हुसैन उन्हें शपथ दिलाएंगे।
इससे पहले इस तरह की भी खबरें आई थीं कि इमरान की ताजपोशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य विदेशी नेताओं को न्योता दिया जा सकता है. जिसका खंडन करते हुए प्रवक्ता फवाद चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि मीडिया में जो अटकलें लगाई जा रही है वह सही नहीं है, उनकी पार्टी पाकिस्तान के विदेश कार्यालयों से परामर्श करने के बाद सार्क देशों के प्रमुखों को बुलाने के बारे में निर्णय लेगी.
आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अपने पहले भाषण में तहरीक-ए इंसाफ पाकिस्तान के चीफ इमरान खान ने जो ऐलान किया था, उस पर वह अमल करते नजर आ रहे हैं. अपने वादे के मुताबिक, इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निवास में रहने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद उनके मिनिस्टर्स एंक्लेव में रहने की संभावना जताई जा रही है.
पाकिस्तानी मडिया के मुताबिक, प्रशासनिक अधिकारी मिनिस्टर्स एंक्लेव में इमरान खान की रिहाइश पर विचार कर रहे हैं. इस्लामाबाद स्थित मिनिस्टर्स एन्कलेव के एक घर को पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान का सरकारी आवास घोषित किया जाएगा. 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले इमरान खान ने हालांकि, किसी मामूली फ्लैट में रहने की ख्वाहिश जाहिर की थी, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें मिनिस्टर्स एंक्लेव में शिफ्ट करने की योजना है।