नई दिल्ली: तय्यब एर्दोगान दुनिया मे सबसे लोकप्रिये राष्ट्रपति बनते जारहे हैं,तुर्की की जनता के लिये उनका समर्पण और लगाव क़ाबिल तारीफ है,इसी लिये तुर्की जनता भी उन पर जान कुर्बान करती है,जिसकी कई मिसालें हमें देखने को मिलती रही हैं।
तय्यब एर्दोगान राष्ट्रपति हैं तो पूरे प्रोटोकॉल के साथ चलते हैं,भले ऐसे में सड़क के किनारे खड़ी एक मासूम बच्ची की आवाज़ उन्हें कहाँ सुनाई देती होगी,लेकिन ऐसा नही है एर्दोगान को जब एक सड़क के किनारे खड़े होकर राष्ट्रपति का काफिला गुजरते देख रही मासूम बच्ची ने आवाज़ लगाई तो उन्होंने उसका जवाब दिया।
एर्दोगान को बच्ची ने चाचा एर्दोगान कहकर आवाज़ लगाई तो राष्ट्रपति ने अपना काफिला रोक दिया और बच्ची से मिले,मिलने के बाद उसको उपहार दिया,एर्दोगान की इस प्रकार की छवि ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया है।
तय्यब एर्दोगान के शासनकाल में तुर्की ने सबसे अधिक तरक़्क़ी करी है,एर्दोगान अपनी खुद्दारी के कारण अमेरिका के सामने नही झुके हैं जिसके कारण करेंसी लीरा डगमगाने लगी है,एर्दोगान ने स्पष्ट रूप से कह दिया है उनके पास अगर डॉलर है तो हमारे पास भी अल्लाह है।