दुनिया

Video: ईद के दिन बच्ची ने शारजाह पुलिस को फोन करके माँगी ‘ईदी’-पुलिस तोहफा लेकर घर पहुँची,पढ़िए पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: नागरिकों की सुरक्षा करने वाली पुलिस की हमेशा आलोचना होती रहती हैं लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में एक मासूम बच्ची सुमैय्या की ईद को शारजाह पुलिस ने स्पेशल बना दिया है।

प्राप्त समाचार अनुसार सुमय्या अहमद अल नकबी ने खोर फक्कन पुलिस ऑपरेशन रूम से संपर्क किया और पुलिस से ‘ईदी’ (ईद का उपहार) का अनुरोध किया, तो अधिकारियों ने उस छोटी लड़की की इच्छा को पूरा करने के लिए सुनिश्चित किया और उसका सपना सच साबित कर दिया।

पुलिस ने उसके उपहार की व्यवस्था की और ईद उल फितर के एक दिन पहले अचानक लड़की के घर पहुंच गए तो यह लड़की उस वक़्त एकदम लाजवाब हो गई जब उसने पुलिसवालों को अपने दरवाजे पर ईद के उपहार के साथ देखा।

उसकी ख़ुशी की कोई सीमा नहीं थी। उसके पिता ख़ुशी के मारे अधिकारियों का शुक्रिया अदा नहीं कर सके। खोर फक्कन पुलिस स्टेशन के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल वालीद ख़मीस अल यामाही ने बताया कि पुलिस उस बच्ची को सिर्फ ख़ुशी देना चाहती थी।