विशेष

Video: ईसाई दुनिया के सबसे बड़े पॉप का हज के दौरान कंकरी मारने वाली वीडियो का सच जानिए ?

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडीयो वायरल होरहा है जिसमें हज के दौरान (रमी जमारात) पर एक व्यक्ति शैतान के कंकर मारता हुआ नजर आरहा है,जिसके बारे में दावा किया जारहा है कि ये ईसाई धर्म का मशहूर पेशवा पॉप बैंडिकट हैं जो जिन्होंने इस्लाम धर्म क़ुबूल किया है और इन दिनों हज पर आये हुए थे,जिसको सऊदी सुरक्षाकर्मियों की तरफ से एस्कॉर्ट प्रदान किया गया था।

ये वीडीयो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होरहा है और बगैर इसकी सच्चाई जाने यूजर्स इसको वायरल कर रहे हैं,इस वीडीयो को देखने के बाद दि इंक़लाब डॉट कॉम ने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला कि ये वीडीयो सबसे पहले इंस्टाग्राम अकांउट पर AL Saud नामी अकाउंट पर शेयर किया गया था,लेकिन वहां साफ साफ लिखा हुआ था कि इसमें जो व्यक्ति हज कर रहा है वो ईसाई पेशवा पॉप नही है बल्कि कोई और है।

इस बारे में जब और ज़्यादा जांच पड़ताल करी तो पता चला कि हज के दौरान रमी यानी कंकर मारने वाला सऊदी अरब के मुक़द्दस शहर मक्का का गर्वनर खालिद अल फैसल बिन अब्दुल अज़ीज़ आले सऊद हैं।

खालिद अल फैसल मक्का के गवर्नर हैं और सोशल मीडिया यूजर्स ने बगैर जांच पड़ताल करे उन्हें पॉप बेंडिकेट बताकर वायरल करना शुरू कर दिया,जबकि खालिद अल फैसल एक चर्चित चेहरा हैं और वो 2013 से 2015 तक सऊदी सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं,इससे पहले वो 1971 से 2007 तक असीर राज्य के गवर्नर भी रह चुके हैं।