देश

Video: पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना की शर्मनाक हरकत-लाईव डिबेट में महिला से करी मारपीट

नई दिल्ली: टीवी चैनल पर चल रहे लाईव डिबेट के प्रोग्राम में उस समय मामला बिगड़ गया जब वहां पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य ऐजाज़ अरशद क़ासमी और तीन तलाक़ पर बहस करने पहुँची सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता फराह फ़ैज़ में तू तू में में और गाली गलौच होने लगी।

फराह फ़ैज़ और ऐजाज़ अरशद की बहस ने अचानक हाथापाई का रुख ले लिया और जिसकी पहल करते हुए फराह ने क़ासमी को थप्पड़ रसीद कर दिया जिसके जवाब में क़ासमी ने भी महिला अधिवक्ता पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।

स्टूडियो में हुई इस मारपीट को देखकर वहां पर बैठे दूसरे पैनलिस्ट हैरान रह गए यासिर जिलानी मौलाना को पक्कड़ कर अलग कर दिया,जिसके बाद स्टूडियो में पुलिस पहुंच गई और ऐजाज़ अरशद को अपनी हिरासत में ले लिया ।

इस पूरी घटना के बाद देशभर में ऐजाज़ अरशद की इस हरकत पर रोष फैला हुआ है और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से उनकी सदस्यता रद्द करने की माँग की जारही है,लोगों का कहना है कि ऐजाज़ अरशद ने महिला पर हाथ उठाकर जो हरकत करी है उससे बोर्ड की बदनामी हुई है।

ऐजाज़ अरशद हमेशा टीवी पैनलों पर बैठते रहे हैं और खुल्लम खुल्ला अपने आपको पर्सनल लॉ का सदस्य बताते रहे हैं,जिससे साफ सन्देश जाता है कि वो पर्सनल लॉ की नुमाइंदगी करते हैं।अब देखना है कि पर्सनल लॉ कब तक उनके खिलाफ कार्यवाही करेगा।