दुनिया

Video: 25 साल की उम्र में सय्यद सादिक़ बने मलेशिया के मंत्री-लाखों लोग हैं इनके दीवाने,जानिए इनके बारे में

मलेशिया के नवनर्वाचित मंत्री सैयद सादिक़ दुनियाभर चर्चा का विषय बने हुए हैं,क्योंकि उन्हें 92 वर्षीय प्रधानमंत्री मासिर मोहम्मद ने अपनी कैबिनेट में जगह है दी और इस समय सादिक़ की उम्र मात्र 25 साल है,सादिक़ की मलेशिया में बहुत ज़्यादा लोकप्रियता है,जिसको देखते हुए उन्हें युवा और खेल मंत्रालय दिया गया है।

मलेशिया के ऐतिहास में सैय्यद सादिक़ सबसे कम उम्र और युवा मंत्री बने हैं,मलेशियाई जनता में सादिक़ को लेकर बड़ा हर्ष उल्लास पाया जारहा है,पढ़े लिखे प्रतिभाशाली युवा कंधों को मजबूत करने का ये शानदार तरीक़ा मलेशिया के राजनितिक विद्ववानों ने लिया है।

सादिक अपने देश में युवाओं के लिए बड़े प्रेरणास्रोत रहे हैं. कानून की पढ़ाई कर चुके सादिक सत्ताधारी पार्टी की युवा इकाई अरमाडा के नेता हैं. उन्होंने 2018 में पहली बार संसदीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. एक वक्त उन्होंने सियासत में हाथ आज़माने के लिए ऑफ्सफोर्ड की स्कॉलरशिप तक ठुकरा दी थी।

सादिक के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर डालें तो वहां भी वह खासे लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 12 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वह निजी और सियासी दोनों ही तरह के पोस्ट डालते रहते हैं.

मलेशिया का यह युवा नेता गंभीर के साथ-साथ कई बार मजाहिया ट्वीट भी करते हैं, जिस कारण लोग उन्हें खासा पसंद कर रहे हैं और मौजूदा वक्त में सियासत की नई जरूरत के रूप में देखते हैं