नई दिल्ली: खाकी का मान बढाने वाले आईपीएस ऑफिसर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होरही है,जिसके बाद से वो पूरे देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं,हर एक उनकी आलोचना कर रहा है,लेकिन खुद ऑफिसर ने इस वीडीयो से पल्ला झाडते हुए इसको अपनी होने से मना कर दिया है।
कर्नाटक कैडर के 2012 बैच भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी भीम शंकर गुल्ड की,सुरेश नाम के एक युवक ने भिमशंकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी पत्नी को मजबूर करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस संबंध में सुरेश ने एक वीडियो भी जारी किया है।
INDIA,Bengaluru affair; IPS officer shown the door after leaked: https://t.co/4Lzotc41yo via @YouTube
— MIX VIDEO (@MIXVIDEO5) July 20, 2018
इस जारी वीडियो में महिला, आईपीएस अधिकारी के साथ संबंध बनाने को लेकर समझौता करते हुए देखी जा रही है। इतना ही नहीं कई फोटो भी शेयर किये गए हैं . वीडियो में भीमशंकर वर्दी में नजर आ रहे हैं।
बेंगलुरू: आईपीएस अधिकारी पर जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप, हटाया गया pic.twitter.com/7Gqj2S5Do5
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 17, 2018
सुरेश ने इस मामले में आईपीएस अधिकारी भीमशंकर के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। साथ ही सुरेश ने भीमशंकर के खिलाफ धमकाने और डराने का भी आरोप लगाया है। इस मामले के बाद से पुरे पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है।