खेल

विराट ने 3 साल का सूखा किया ख़त्म, 2019 के बाद जड़ा पहला वनडे शतक

विराट कोहली ने आज बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में करियर का 44वां वनडे शतक पूरा कर लिया है। कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 काे पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उसके बाद से वे 25 पारियों में शतक नहीं जमा सके थे। विराट 91 गेंद में 113 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने गदर काट दिया है। 2-0 से सीरीज हार चुकी टीम इंडिया ने भूखे शेर की तरह बांग्लादेश को खदेड़ा है। विराट कोहली ने बल्ले से शतक निकला है। विराट का ये वनडे का 44वां शतक है।

विराट का यह 44वां और ओवरऑल 72वां शतक है

वनडे में विराट कोहली का पिछला शतक साल 2019 में आया था। कोहली ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया है। कोहली ने 85 बॉल पर यह शतक जड़ा है। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया है। कोहली ने तीन साल से भी ज्यादा समय के बाद शतक लगाया है। कोहली के वनडे करियर का यह 44वां और ओवरऑल 72वां शतक है।

ईशान किशन का दोहरा

ईशान किशन यादगारी पारी खेली। ईशान किशन ने आउट होने से पहले 210 रनों की पारी खेली। ईशान ने 131 गेंदों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए। ईशान किशन का विकेट तस्कीन अहमद ने लिया। पहले दो वनडे मुकाबले जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। भारत इस मैच में क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश कर रहा है।

इस मैच में भारतीय टीम में दो बडे़ बदलाव किए गए हैं। टीम में रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है। वहीं दीपक चाहर की जगह कुलदीप यादव खेल रहे हैं।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक