मनोरंजन

क्या था सुशांत सिंह राजपुत का प्लान बी? जानकर दंग रह जाएंगे

यह तो सभी जानते हैं कि, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी खूब नाम कमाया है. यहां तक कि उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत टीवी सीरियल से ही की थी. जाहिर है टीवी से सीधा बॉलीवुड में जाकर नाम कमाना उनके लिए इतना आसान नहीं था. हालांकि, एक्टर ने अपने लिए प्लान बी भी बना कर रखा था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अगर वह डेब्यू के लिए मूवी साइन करने में सक्सेसफुल नहीं रहे तो क्या करेंगे.

उन्होंने कहा था कि वह खुद की फिल्में बनाएंगे और मुंबई में फिल्म सिटी में एक कैंटीन चलाएंगे. उस पर एक डॉक्युमेंट्री बनाएंगे और खुद उसमें ऐक्टिंग भी करेंगे. सुशांत के मुताबिक, वो प्लान बी नहीं था, वो फिल्म सिटी में समय बिताना था, क्योंकि मुझे फिल्म सिटी पसंद है. ये मुंबई की इकलौती जगह है, जहां हर कोई कुछ न कुछ शूट कर रहा होता है. इसी वजह से मैं वहां कैंटीन खोलने पर विचार कर रहा था, ताकि मैं वहां खा सकूं. फिल्म देखने का आनंद ले सकूं और वास्तव में अपनी शॉर्ट मूवी की शूटिंग कर सकूं. इसलिए वो जगह चुनी.’