उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। तीनों राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभा हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे, जबकि मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव हुए थे।
Nagaland Election Result: अठावले की पार्टी दो सीटों पर जीती
नगालैंड में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा, मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं। अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां NDA का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी।
Meghalaya Election Results: सीएम संगमा की एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी
देखें मेघालय में किस पार्टी को कितना मिला वोट-
Meghalaya Election Results: मेघालय कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव हारे
मेघालय विधानसभा चुनाव: सतंगा सैपुंग सीट से कांग्रेस सांसद विन्सेंट एच पाला एनपीपी की सांता मैरी शायला से 1,828 मतों से हारे।
Nagaland Election Result: नगालैंड में भाजपा गठबंधन 27 सीटों पर जीता
नगालैंड में 41 सीटों के नतीजे जारी हो चुके हैं। यहां भाजपा गठबंधन ने 27 सीटों पर जीत हासिल की है। 19 सीटों पर मतगणना जारी है।