भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. देश भर में लाखों लोग रोजाना ट्रेनों में सफ़र करते हैं. ट्रेन में सफर के लिए जब रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं तो आपने देखा होगा कि प्लेटफॉर्म पर रेलवे लाइन के समानांतर “एक पीली पट्टी” बनी रहती है. कहीं-कहीं इस पीली पट्टी को प्लेटफॉर्म पर पीले रंग से बनाया जाता है तो कुछ रेलवे प्लेटफॉर्म पर पीले रंग के टाइल्स से ही पट्टी बना दी जाती है. जिसकी सतह उभरी हुई भी होती है.
क्या आप जानते हैं कि इस पीली पट्टी को बनाने का मकसद क्या है और इसे उभरा हुआ क्यों बनाया जाता है?
दरअसल, रेलवे प्लेटफॉर्म पर पीली पट्टी इसलिए बनाई जाती है, क्योंकि जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली होती है तो लोग ट्रेन में पहले चढ़ने के चक्कर में बिल्कुल रेलवे ट्रैक के करीब पहुंच जाते हैं, लेकिन यह पीली पट्टी इस बात का इंडिकेशन होती है कि आपको ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के समय पीली पट्टी से पीछे ही रहना है.
दरअसल, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचती है तो तेज हवा के प्रेशर से अपनी और खींचती है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाने के लिए पीले की पट्टी बनाई जाती है.