दुनिया

महिला ने ‘भाई’ से ही रचाई शादी, बोली- गलती से हो गई

एक महिला की शादी को लगभग 17 साल हो गए हैं, लेकिन जब उसने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उसका पति कोई और नहीं बल्कि उसका ही भाई है तो सुनकर हर कोई सोच में पड़ गया. महिला का कहना है कि यह शादी गलती से हुई है. दुनिया चाहे कुछ भी कह ले, लेकिन वह अपने पति से जुदा नहीं रह सकती और ना ही उसे कोई पछतावा है.

अमेरिका के कोलोराडो की रहने वालीं 37 वर्षीय सेलिना क्विनोन्स अपने 44 वर्षीय पति जोसेफ के साथ खुशहाल जीवन जी रही थीं. लेकिन शादी के 10 साल बाद ही कपल को तब गहरा सदमा लगा, जब उन्हें पता चला कि वे आपस में चचेरे भाई-बहन हैं.तीन बच्चों की मां का दावा है कि वह और उसका पति दोनों इस बात से अनजान थे. यह खुलासा तब हुआ, जब महिला यूं ही डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया. लेकिन रिपोर्ट देखते ही उसके होश उड़ गए.