उत्तर प्रदेश राज्य

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को मानद उपाधि उपाधि देने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को उनकी सेवाओं और वैश्विक योगदान के लिए डी.लिट. की उपाधि देने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, विश्वविद्यालय की ओर से बीते साल सितंबर महीने में विदेश मंत्रालय को इस संबंध में पहली बार प्रस्ताव भेजा गया था.

इसके बाद विदेश मंत्रालय ने विश्वविद्यालय से उन विदेशी नामों की लिस्ट मांगी थी, जिन्हें यूनिवर्सिटी ने अभी तक मानद उपाधि दी है.

यूनिवर्सिटी की ओर से अक्टूबर 2021 में ही उन नामों की सूची मंत्रालय को सौंप दी गई थी. इसके बाद एएमयू ने जनवरी महीने में भी अपने प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर अनुमति की मांग दोहराई थी.

अधिकारियों के मुताबिक़, मोहम्मद बिन सलमान को मानद उपाधि दिए जाने का प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन है.

केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव में एएमयू की ओर से कहा गया है, “सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को उनकी सेवाओं के लिए मानद डी.लिट. उपाधि देने का प्रस्ताव रखते हैं.”

प्रस्ताव में भारत और सऊदी अरब के रिश्तों पर ज़ोर देते हुए कहा गया है, “भारत के साथ सऊदी अरब के रिश्ते पहले से ही दोस्ताना हैं और यह मानद उपाधि उस रिश्ते को और मज़बूती प्रदान करेगी.”