देश

कुशलगढ़ में मानसिक तनाव व अवसाद को दूर करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया !!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में मानसिक तनाव व अवसाद को दूर करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों में मानसिक तनाव व अवसाद बढ़ते जा रहे हैं। जिस कारण युवा पथभ्रमित होकर कुमार्ग पर चलते हुए आत्महत्या का कदम उठा लेता हैं। युवाओं को इस विषय में चिन्तन मनन करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आबूरोड़ से ब्रह्माकुमार योगेश जैन ने विशेष व्याख्यान देते हुए युवाओं को ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए चरित्र की रक्षा करते हुए अपने तेज का सही दिशा में उपयोग करना चाहिए।युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के प्रदर्शित मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की मजबूती का आधार बनना चाहिए।वर्तमान समय में युवाओं में बढ़ रहे मानसिक तनाव को दूर करने के लिए नित्य ध्यान लगाना चाहिए जिससे चित्त प्रसन्न रहेगा व क्रोध लोभ मोह आदि दुर्विकार निष्प्रभावी होकर सुख शान्ति बनी रहेगी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ध्यान की मुद्राओं का अभ्यास करते हुए जीवन को सुख व शांति मय बनाने के लिए संकल्प लिया।
प्राचार्य
मा.बा.द.राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़