देश

कैथल : जुआ खेल रहे 4 आरोपी चौकी रामथली पुलिस द्वारा काबु, 4800 रुपए नक़दी बरामद : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
=============
ताश के पत्तो की मार्फत जुआ खेल रहे 4 आरोपी चौकी रामथली पुलिस द्वारा काबु, 4800 रुपए नकदी तथा 1 जोडी ताश बरामद
( रवि प्रेस )

एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत चौकी रामथली पुलिस द्वारा ताश के पत्तो की मार्फत जुआ खेल रहे 4 आरोपियों को काबु कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आप्रेशन नाईट डोमिनेशन तहत गश्त दौरान चौकी रामथली पुलिस के एएसआई राजेंद्र सिंह व एचसी बजिंद्र सिंह की टीम को एक गुप्त सुचना मिली कि पट्टु वाली मार्किट खरकां में गली में सरेआम कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो की मार्फत पैसे दांव पर लगां कर जुआ खेल रहे है। अगर फौरन रेड की जाए तो उन व्यक्तियों को मौका से काबू किया जा सकता है। पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त स्थान पर दबिश दी गई, जो पुलिस द्वारा वहां ताश पत्तो की मार्फत जुआ खेल रहे आरोपी देशराज, मेजरराम, सुखा राम तथा अनवर सभी निवासी खरकां को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से 4800 रुपए नकदी व 1 जोडी ताश बरामद हुई। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

———————————
आप्रेशन नाईट डोमिनेशन दौरान 5 मामलो में 5 आरोपियों के कब्जे से 118 बोतल देसी शराब बरामदः- अवैध शराब खुर्दो व तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत रविवार को आप्रेशन नाईट डोमिनेशन दौरान पुलिस द्वारा अलग अलग मामलो में 5 आरोपियों को काबु कर लिया गया। जिनके कब्जे से 118 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आप्रेशन नाईट डोमिनेशन तहत गश्त दौरान थाना सिविल लाईन पुलिस के एचसी संदीप कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत वार्ड नं. 25 पीजीआई कैथल के सामने साहब सिंह के मकान पर दबिश देकर आरोपी साहब सिंह को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 5 बोतल तथा 120 पव्वे देसी शराब बरामद हुए। दुसरे मामले में थाना शहर पुलिस के एचसी देवी सिंह की टीम द्वारा रेलवे गेट रैबारिया मौहल्ला निवासी विकास को उसके घर पर दबिश देकर 45 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। तीसरे मामले में थाना सदर पुलिस के एएसआई जयभगवान की टीम द्वारा गांव कुतुबपुर स्थित एक दुकान पर दबिश देकर इसी गांव निवासी कर्म सिंह को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना कलायत पुलिस के एचसी कुलदीप सिंह की टीम द्वारा बलराज निवासी मटौर के मकान पर दबिश देकर आरोपी बलराज को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। पांचवे मामले में थाना राजौंद पुलिस के एचसी देवेंद्र सिंह की टीम द्वारा सेरधा निवासी राम कुमार के पशु बाडा पर दबिश देकर आरोपी रामकुमार को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 13 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।