दुनिया

पाकिस्तान आर्मी और ISPR चीफ़ को इमरान ख़ान ने लताड़ा, गुस्से में बोले ”सूतिया” समझते हो क्या, ख़ान का ऐसा गुस्सा पहले नहीं देखा होगा : वीडियो

इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की मौजूदा हुकूमत ने 14 महिने में तक़रीबन 150 केस दर्ज कर दिए हैं, आज के वक़्त में वो पाकिस्तान के सबसे प्रसिद्ध लीडर हैं, पाकिस्तान की जनता का भरपूर समर्थन इमरान खान के साथ है, हाल ही उन्हें अदालत के आहाते से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद पाकिस्तानके लाखों लोग सड़कों पर उतर आये थे, गुस्साई जनता ने पाकिस्तान की सेना के ठिकानों पर हमले किये थे, सेना के अधिकारियों के घरों में तोड़फोड़ की थी, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ़्तारी की ग़ैरकानूनी क़रार देते हुए उन्हें बड़ी राहत दी थी, अगले ही दिन खान को लाहौर हाई कोर्ट ने एक मामले में ज़मानत दे दी थी जिसके बाद वो अपने घर ज़मान पार्क पहुंचे थे जहाँ बड़ी तादाद में लोगों ने उनका वेलकम किया था

इमरान ख़ान को हुकूमत से हटाने में पाकिस्तान की सेना का हाथ था, अब जब इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था और वहां की जनता ने आर्मी के ठिकानों पर हमले बोले थे तब पाकिस्तान की सेना की तरफ से खान के खिलाफ बहुत सख्त बयान दिया था

सेना से खफा इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता को सम्बोधित किया जिसमे वो बहुत गुस्से में नज़र आये, एक मोके पर तो खान ने पाकिस्तान आर्मी के ISPR चीफ को बहुत फटकारा और बोलते-बोलते यहाँ तक कह दिया कि क्या ”चूतिया” समझते हो, इमरान खान का ये वीडियो बहुत बड़ी तादाद में लोगों ने देखा है

आप भी देखें ख़ान का वीडियो

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान ख़ान ने कहा है कि मौजूदा सरकार और इस्टैब्लिशमेंट को चुनाव से डर लग रहा है.

जेल से बाहर आने के बाद ब्रिटिश न्यूज चैनल स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में पीटीआई प्रमुख ने कहा देश के इतिहास में फिलहाल सबसे कमजोर लोकतंत्र है और ऐसी स्थिति में एकमात्र उम्मीद न्यायपालिका ही है.

उन्होंने कहा, “सरकार ने मुझे इस्लामाबाद हाई कोर्ट से ऐसे गिरफ़्तार किया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूं.”

ख़ान ने एक बार फिर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “सेना प्रमुख के आदेश पर मेरा अपहरण हुआ था.”

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले सहित अन्य मामलों में इमरान खान को अंतरिम जमानत दी थी और उनकी रिहाई का आदेश दिया था.

इमरान खान ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “उनकी योजना मुझे और मेरी पार्टी को चुनाव से बाहर करने की है. किस देश में सबसे बड़ी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस तरह गिरफ्तार या हिरासत में लिया जाता है?”